पेपर लीक के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए NEET UG की काउंसलिंग की प्रक्रिया को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई काउंसलिंग की तारीखों को लेकर इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें: अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत करने से बचें, मुस्लिम छात्र प्रार्थना-सूर्य नमस्कार का करें विरोध: जमीयत उलेमा-ए-हिंद
रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई को नीट की काउंसलिंग होनी थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये फैसला लिया गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, मनोज मिश्रा की पीठ नीट के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इन याचिकाओं में कई तरह की चिंताएं शामिल हैं, जिसमें पेपर लीक के आरोप, परीक्षा कैंसिल करके री नीट आयोजित करने की मांग और एनटीए के संचालन की मांग शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में पेपर लीक के बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का दोबारा से एग्जाम आयोजित किया गया था। उस परीक्षा में 813 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: ‘8 कैमरामैन के साथ…’ जिन 50 लोको पायलट्स से मिले थे राहुल गांधी, रेलवे बोला-‘सब बाहरी थे’
23 जून को हुआ था री-एग्जाम
गौरतलब है कि पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा के आयोजन का ऐलान किया था। इसके तहत बीते 23 जून को दोबारा से कड़ी सुरक्षा के बीच देश के अलग-अलग शहरों में परीक्षा हुई थी। री एग्जाम के लिए NTA ने 20 जून को प्रवेश पत्र जारी किया था। NEET की दोबारा से परीक्षा उन शहरों में कराई गई थी, जहां समय के नुकसान को देखते हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। जिन शहरों में दोबारा से परीक्षा हुई, उनमें छत्तीसगढ़ से बालोद, दंतेवाड़ा, गुजरात में सूरत, मेघालय में मेघालय, हरियाणा में बहादुरगढ़ और चंडीगढ़ शामिल थे।
टिप्पणियाँ