देहरादून: राज्य में आज मानसून की झड़ी लग गई है, मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश की वजह से चार धाम यात्रा भी हल्की पड़ी है। बद्रीनाथ में अलकनंदा खतरे के निशान को पार कर गई है जिसके बाद से आसपास रहने वालों को नदी प्रवाह से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Kerala: मां की कंपनी काम करने वाली लड़की का CPM नेता ने किया यौन शोषण, बंद कमरे में धमकाया, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
बीती रात से ही राज्य में तेज बारिश हो रही है। देहरादून, ऋषिकेश, चकराता, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर ,नरेंद्र नगर, मसूरी, धनोल्टी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश होने के समाचार हैं। कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। जिला नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद डीएम के निर्देश पर स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा से आंध्र प्रदेश तस्करी किया जा रहा 21 टन गोमांस जब्त, कंटेनर ड्राइवर रफीक गिरफ्तार
बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले में भी तेज बारिश हुई है, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। उधर चीफ सेक्ट्री राधा रतूड़ी ने एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को भारी बारिश की वजह से होने वाले भूस्खलन और अन्य आपदाओं के लिए तैयार रहने को कहा है। एसडीआरएफ के प्रमुख डा रंजीत सिन्हा ने बताया है कि जिला और राज्य स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम कर रहे हैं और मौसम के साथ साथ उससे होने वाले नुकसान पर भी नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: ‘मुगल काल में पूर्वजों ने अपनाया था इस्लाम’, अब वाराणसी में मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म में की घर वापसी
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड से निकलने वाली सभी नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। मौसमी नदियों में भी पानी आने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया गया है।
टिप्पणियाँ