चुनाव हारने का गम और गुस्सा कांग्रेसियों के बयानों से स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता लगातार संवैधानिक पद और उसकी गरिमा को भी कुचलने की कोशिशों में लगे हुए हैं। ताजा मामला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेकर बहुत ही घटिया और शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया है। रागिनी नायक ने लोकसभा स्पीकर को निर्लज्ज करार दिया है।
रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को संसद में बहस के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गजब का निर्लज्ज आदमी है! संसद में बैठ कर सरे आम झूठ बोल रहा है! पहले कहता है कि मैं माइक बंद नहीं करता..और कुछ ही क्षणों बाद राहुल जी का माइक Off हो जाता है! संविधान की जय बोलो तो इन्हें आपत्ति, NEET पर सवाल उठाओ तो इन्हें आपत्ति। लगता है ज़मीर गिरवी रख के स्पीकर बने हैं!”
कांग्रेस की प्रवक्ता नायक के स्पीकर को लेकर इस तरह की गंदी बात पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने खूब खरी खोटी सुनाई।
इसी क्रम में जाट एसोशिएशन ने रागिनी नायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “निर्लज्ज तो वो महिला है। जो पार्टी कार्यालय में मस्ती करती रही। पर मजाल है कि संदेश खाली जैसे कांड पर दो शब्द बोली हो।”
अमित सिंह राजावत ने कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक को आईना दिखाते हुए कहते हैं, “भाषा देखो इनकी, ये ख़ुद झूठ और बेशर्मी की दुकान हैं और विक्टिम कार्ड एक्सपर्ट है। रजत शर्मा पर झूठा आरोप लगाने पर इनको कोर्ट से सारे ट्वीट हटाने को बोला गया और मानहानि का केस भी हुआ है।”
पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता माधवी अग्रवाल ने रागिनी नायक पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेसियों की भाषा खास कर महिलाओं की हद से ज़्यादा बेहूदा है… इनके साथ गांधी परिवार जिस तरह व्यवहार करता है वैसा ही ये लोग दूसरे को समझ कर बोलते हैं!”
वहीं एजे आयुष नाम के यूजर ने कांग्रेस प्रवक्ता को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि 00:16 पर सुनिए @RahulGandhi सभापति @ombirlakota को सर बोलकर संबोधित कर रहे हैं और राहुल गांधी की मोहब्बत को बाँटने वाले दूत संवैधानिक पद पर बैठे सभापति के लिए लिख रहे- “गजब का निर्लज्ज आदमी है”। हेलो, लोकसभा स्पीकर सोनिया गांधी जी का नौकर नहीं है, जैसे राहुल चुने वैसे ही वो भी चुने और संवैधानिक नज़रिए से भी माननीय है और उम्र में भी। लोकसभा स्पीकर को संविधान से प्राप्त विशेषाधिकार की जानकारी नहीं है क्या आपको ? जिस संविधान की किताब को राहुल दिखा दिखा कर ड्रामाबाज़ी करते हैं उसको ही ठीक से पढ़ लो कम से कम।
क्या है पूरा मामला
NEET-UG परीक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष लगातार संसद की कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने की कोशिशें कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो राहुल गांधी ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए उस पर चर्चा के लिए समय मांगा। जबकि स्पीकर ओम बिरला ने संसद की परंपरा के तहत कहा कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी। लेकिन, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि माइन ऑन कीजिए, इस पर स्पीकर कहते हैं कि वो माइक ऑन या ऑफ नहीं करते हैं। लेकिन, इस पर पूरा विपक्ष चिल्लाने लगा कि माइक बंद है।
किसके पास होता है माइक का स्विच
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के टेबल पर एक माइक होता है, जिससे वे अपनी बात संसदीय सत्रों के दौरान अध्यक्ष और अन्य सदस्यों तक पहुंचाते हैं। वहीं सदस्यों के माइक को ऑन या ऑफ करने के लिए स्विच संसद में आसन के दोनों ओर बैठे साउंड इंजीनियरों के पास होता है। वही किसी भी माइक को ऑन या ऑफ करते हैं।
टिप्पणियाँ