श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान ट्रस्ट ने नेपाल में अपने नए प्रतिनिधि के रूप में बिक्रम यादव की नियुक्ति की घोषणा की है। यह नियुक्ति न केवल संस्था के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि नेपाल के सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्रों में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। बिक्रम यादव की इस नियुक्ति पर विभिन्न क्षेत्रों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
बिक्रम यादव की भूमिका
बिक्रम यादव एक जाने-माने समाजसेवी और सांस्कृतिक प्रेमी हैं। गौरतलब है कि वे सुदीर्घ अवधि से श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास से जुड़े हुए हैं। उनकी नियुक्ति से ट्रस्ट को नेपाल में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
कमला बचाओ अभियान
बिक्रम यादव पिछले पाँच वर्षों से नेपाल और भारत में बिहार के मिथिला क्षेत्र में बहने वाली महत्वपूर्ण नदी कमला को बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं। यहाँ ध्यान देने वाला तथ्य यह है कि कमला को मिथिला में गंगा और सरयू के समान पवित्र समझा जाता है। इसके जल को अत्यंत पावन माना जाता है। विष्णु पुराण सहित अनेक प्राचीन ग्रंथों में कमला की महिमा कही गई है। लेकिन समकालीन समय में कमला नदी जल के अत्यधिक दोहन, प्रदूषण और इसके रेत, बजरी और पत्थर के अवैध उत्खनन से इसके अस्तित्व के लिए चुनौती बन गई है।
जिस कमला नदी को लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है, वह आज वर्ष भर अविरल जलधार के लिए तरसने लगी है। ऐसे में इसके तट पर बसे भारत और नेपाल के लाखों लोगों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। एक ओर पेयजल की समस्या है तो दूसरी ओर खेती के लिए सिंचाई का जल अनुपलब्ध होने लगा है। साथ ही कमला के जल में मछली पकड़ अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिक्रम यादव ने कमला नदी में अविरल जल प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए पिछले छह वर्षों से कमला बचाओ अभियान चलाया है जिसमें नेपाल और भारत के लोग मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग दे रहे हैं।
भारत और नेपाल के बीच सहयोग
भारत और नेपाल के बीच बिक्रम यादव के समन्वय में कमला बचाओ अभियान शुरू किया गया है ताकि लाखों लोगों के रोजगार का संकट दूर हो सके। पिछले रविवार को श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टियों की बैठक में नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इसमें नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकर भंडारी, नेपाल योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रघु पाबले और बिक्रम यादव मौजूद थे।
कमला बचाओ अभियान के संयोजक बिक्रम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कमला माई के अस्तित्व से जुड़े संकट और कमला महात्म्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल होने आए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ यादव ने भारत के लोगों से कमला नदी के संरक्षण में सहयोग करने की अपील की।
टिप्पणियाँ