तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 में भले ही हम प्रदेश में हम एक भी सीट नहीं जीत पाए, लेकिन एनडीए गठबंधन यहां दूसरे नंबर पर रहा, जबकि एआईएडीएमके तीसरे नंबर पर शिफ्ट हो गई है। इस चुनाव में राज्य में एनडीए ने कुल 18.2 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि अकेले बीजेपी ने ही 11.2 प्रतिशत का वोट शेयर हासिल किया। ये प्रदेश में भाजपा के तेजी से बढ़ते ग्राफ को दिखाता है।
इसे भी पढ़ें: ‘केरल’ का नाम ‘केरलम’ करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित, फिर BJP शासित राज्यों में नाम बदलने पर रूदन क्यों?
के अन्नामलाई ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से केवल 12 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने अपने कैंडिडेट्स को उतारा था। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा डीएमके के बाद दूसरे स्थान पर रही, जबकि एआईएडीएमके तीसरे स्थान पर खिसक गई। भाजपा नेता कहते हैं कि AIADMK ने इस चुनाव में केवल भाजपा पर अपना फोकस किया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। उसके वोटर डीएमके में शिफ्ट हो गए। यहीं नहीं अगर प्रदेश की 234 विधानसभा सीटों में 78 सीटों पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही है।
2019 के मुकाबले तमिलनाडु में कम हुआ डीएमके प्रभाव
भाजपा नेता ने स्टैटिस्टिक्स समझाते हुए बताया कि वर्ष 2019 में प्रदेश में डीएमके का वोट शेयर 33.5 फीसदी था, जो कि 2024 में घटकर 26.93 प्रतिशत रह गया है। वहीं भाजपा का वोट शेयर प्रदेश में 2019 में केवल 3.3 फीसदी ही था, जो कि अब बढ़कर 11.2 प्रतिशत हो गया है, जो कि प्रदेश में भाजपा के बढ़ते और डीएमके के घटते कद को दिखाता है। के अन्नामलाई कहते हैं कि अब हमारा अगला लक्ष्य प्रदेश से भाजपा सांसद को संसद भेजना है।
तमिलनाडु में नगण्य है कांग्रेस
अन्नामलाई कहते हैं कि तमिलनाडु में कांग्रेस की उपस्थिति कुछ एक सीटों को छोड़कर न के बराबर है। वह तो इंडि अलायंस के सहयोगियों व डीएमके के कारण यहां डबल डिजिट में पहुंच पाई हैं।
टिप्पणियाँ