आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के विजयवाड़ा के ताड़ेपल्ली स्थित कार्यालय पर राज्य सरकार ने बुल्डोजर चला दिया। उनके ऑफिस को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके बाद से प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। इस मामले में वाईएसआरसीपी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें: Pope से इस्तीफा मांगने वाले Archbishop हो सकते हैं Church से बाहर, Vetican में उनके विरुद्ध ‘आरोपों’ की जांच हुई तेज
राज्य सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए वाईएसआरसीपी ने आरोप लगाया है कि हमने आंध्र प्रदेश विकास प्राधिकरण की कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, बावजूद इसके टीडीपी ध्वस्तीकरण कर रही है। दरअसल, हाई कोर्ट ने प्रदेश में सभी तरह की विध्वंसक कार्रवाइयों को रोकने के लिए आदेश जारी किया था।
पूर्व सीएम ने नायडू को कहा तानाशाह
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू को तानाशाह करार देते हुए कहा कि एक तानाशाह ने ताड़ेपल्ली में लगभग बनकर तैयार वाईएसआरसीपी के केंद्रीय कार्यालय को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया। चंद्रबाबू ने अपने दमनकांड को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। प्रदेश में न्याय और कानून खत्म हो चुका है। यहां हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई है। रेड्डी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर खून-खराबा मचाने वाले चंद्रबाबू नायडू हिंसा के जरिए ही अपने पांच साल के शासन की एक झलक दिखा दी है। लेकिन हम इस हिंसा के सामने झुकने वाले नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi : ओडिशा में 14 लोगों ने ईसाइयत छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, की घर वापसी, कहा-पादरियों के धोखे का शिकार हुए
इसके साथ ही जगन मोहन रेड्डी ने प्रदेश सरकार के बुल्डोजर एक्शन को पूरी तरह से अलोकतांत्रिक करार दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 जून को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित जगन मोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड घर से सटे कुछ ढांचों को ध्वस्त किया गया था।
टिप्पणियाँ