इस्लामिक देश कुवैत से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय परिवार को महज इसलिए अब देश निकाला किया जा रहा है, क्योंकि वो जिस बिल्डिंग में रहता था उसमें इसने एक रेस्टोरेंट खोल रखा था। एक अपार्टमेंट में चल रहे इस रेस्टोरेंट के खिलाफ कुवैत के वाणिज्य मंत्रालय ने ये एक्शन लिया है।
इसे भी पढ़ें: ताजिकिस्तान ने बुर्के और हिजाब पर लगाया बैन, कहा- यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं, ना मानने पर लगेगा भारी जुर्माना
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुवैत सिटी के सालमिया इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में एक भारतीय परिवार रहता था। आरोप है कि इन्होंने कुवैत के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने अपार्टमेंट को ही रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया। इस रेस्टोरेंट में पानी पूरी, भजिया, इडली और डोसा जैसी चीजें ग्राहकों को खिलाई जाती थी। इसका एक वीडियो माइक्रो व्लॉगिंग साइट टिकटोक पर अपलोड हुआ है। इस विज्ञापन में होटल की लोकेशन और रूम नंबर के बारे में बताया गया है। जैसे ही इसकी भनक कुवैती प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने वहां पर रेड मारी।
बाद में वहां से सभी भारतीयों को सालमिया पुलिस स्टेशन ले जाया गया। प्रशासन का कहना है कि रेस्टोरेंट की जांच में पता चला है कि वहां पर सब्सिडी के तहत मिलने वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोप लगाया गया है कि रेस्टोरेंट संचालक सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर खतरनाक परिस्थितियों में काम कर रहे थे। इसके अलावा रेस्टोरेंट की गंध पूरे परिसर में फैल रही थी। इसलिए अब इन सभी को वापस भारत डिपोर्ट किया जाएगा।
इसे भी पढे़ं: पाकिस्तान: कुरान के अपमान का आरोप लगा कट्टरपंथियों ने थाने से खीचकर व्यक्ति की हत्या की
गौरतलब है कि हाल ही में कुवैत के मंगाफ में प्रवासियों के रहने वाली एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण 40 से अधिक भारतीयों की मौत हो गई थी। इसके बाद से कुवैती सरकार ने नियमों को और अधिक कड़ा कर दिया है।
टिप्पणियाँ