NEET पेपर लीक के मामले में केंद्र सरकार एक्शन में है। नीट पेपर लीक मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव की संलिप्तता की खबरों के बीच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) बड़ा एक्शन लेने जा रही है। एजेंसी तेजस्वी यादव के निजी सहायक प्रीतम यादव से पूछताछ करेगी। प्रीतम यादव की भूमिका लगातार संदेह के घेरे में है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि NEET परीक्षा से ठीक एक दिन पहले ही पटना के जिस एनएच सरकारी गेस्ट हाउस में छात्र और पेपर लीक गैंग रुका हुआ था उस गेस्ट हाउस की बुकिंग प्रीतम यादव ने करवाई थी। ऐसे में अब जांच एजेंसी प्रीतम यादव से ये जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने एनएच गेस्ट हाउस बुक करने के लिए कॉल क्यों और किसके कहने पर की। साथ ही सिकंदर यादवेंदु जो कि नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड है उसके और प्रीतम के बीच कनेक्शन को खंगाला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हर तरफ योग की चर्चा, दुनियाभर से ऑथेंटिक योग सीखने भारत आ रहे लोग: PM मोदी
गौरतलब है कि इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए गेस्ट हाउस की बुकिंग करवाई थी। प्रीतम ने ही सिकंदर के लिए कमरा भी बुक करवाया था। डिप्टी सीएम का आरोप था कि अब तक जितने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, वे सभी प्रीतम यादव से जुड़े हुए थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पेपर लीक के सबूत देगा EOW
इस बीच पटना से EOW की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है, जो कि आज केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें पेपर लीक के मामले की जानकारी देगी। इसके साथ ही एजेंसी मंत्रालय को इससे जुड़े सबूतों को सौंपेगी।
टिप्पणियाँ