वक्फ की जमीन पर जैनब ने घर बनवाया था. कुछ दिन पहले इस मकान को कुर्क किया गया था आज बुलडोजर चलाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अशरफ की बीवी जैनब लगातार फरार चल रही है. इस कार्रवाई के साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कुछ और अभियुक्तों पर भी कारवाई की जा स्क्ताती है.
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक की बीवी शाइस्ता और अशरफ की बीवी जैनब फरार हैं. इन दोनों को पुलिस लगातार पकड़ने की कोशिश कर रही है मगर काफी समय बाद भी यह दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास कर चुकी है. अतीक के बेटे की हत्या के बाद यह उम्मीद थी कि शाइस्ता आ सकती है मगर वह नहीं आई. इसके बाद अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी शाइस्ता और जैनब नहीं आई.
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के बाद से शाइस्ता फरार हो गई थी. अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. दूसरा बेटा अली प्रयागराज जनपद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. तीसरा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है. दो नाबालिग बेटे, बाल संरक्षण गृह में बंद थे, उन्हें रिहा कर दिया गया है.
टिप्पणियाँ