मेरठ। यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने हथियारों की तस्करी के मामले में मेरठ के खतरनाक अपराधी साकिब को गिरफ्तार किया है। परवेज फर्रू गिरोह का सदस्य साकिब महाराष्ट्र से हथियारों की खेप पश्चिमी यूपी लेकर आता था। परवेज फर्रू गिरोह खालिस्तानी आतंकियों को भी हथियार सप्लाई करता रहा है। पंजाब में हुई हिन्दू नेताओं की हत्या में भी मेरठ से भेजे गए हथियारों का इस्तेमाल हो चुका है। साकिब के पास से अवैध पिस्टल का जखीरा पकड़ा गया है।
एसटीएफ की पूछताछ में पता लगा है कि मेरठ में पकड़े गए हथियार महाराष्ट्र के जलगांव इलाके से खरीदकर लाए गए। हथियारों की सप्लाई यूपी, दिल्ली, हरियाणा, और राजस्थान समेत कई अन्य जगहों पर भी की जानी थी मगर पहले ही एसटीएफ ने घेराबंदी कर खेप पकड़ ली। एसटीएफ हथियारों की तस्करी को लेकर खास सूचना मिली थी। जिसके बाद मेरठ के मुस्लिम बहुल लालकुर्ती क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। घेराबंदी के बाद संयुक्त टीम ने साकिब निवासी सराय बहलीम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एसटीएफ प्रवक्ता के अनुसार, साकिब की स्कूटी की डिग्गी से 32 बोर की 10 पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की गईं। पूछताछ में पता लगा कि पकड़े गए हथियार पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा में तस्करी के लिए ऑन डिमांड मंगवाए गए थे। महाराष्ट्र से पाजी नाम का हथियार डीलर 15-15 हजार रुपये में पिस्टल बेचता है, जिसे तस्करी के बाद 30- 35 हजार में बेच दिया जाता है। साकिब मेरठ के खतरनाक तस्कर परवेज फर्रू गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ मेरठ के में 14 मुकदमे दर्ज चल रहे हैं।
एएसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि मेरठ के तस्कर परवेज फर्रू ने वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2017 के बीच पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों को हथियारों की सप्लाई की थी। परवेज फर्रु गिरोह द्वारा भेजे गए हथियारों से ही पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या की गई थी। एनआईए की जांच में इसका खुलासा हुआ था। पंजाब से लेकर विदेशों तक खालिस्तानी आतंकियों की सक्रियता के बीच मेरठ से पंजाब को हथियार तस्करी का खुलासा होना सुरक्षा एजेंसियों के चिंता का कारण माना जा रहा है। एसटीएफ अब महाराष्ट्र के हथियार तस्करों की तलाश में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा सके।
टिप्पणियाँ