देहरादून। कुमायूं में काशीपुर और गढ़वाल में श्रीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग समापन की तरफ अग्रसर है। गढ़वाल में वर्ग के स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में संघ शिक्षा वर्ग के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर से बद्रीनाथ मुख्य मार्ग, मेडिकल कॉलेज होते हुए पथ संचलन किया।
राष्ट्रीय गीतों की धुन पर घोष स्वरों के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे स्वयंसेवकों पर कई जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। पन्द्रह दिनों तक चलने वाले शिविर के लिए श्रीनगर के स्थानीय लोगों के घरों से भोजन जुटाने की परंपरा को भी कायम रखते हुए संघ से स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का परिचय दिया। शिविर में योग क्रिया, शारीरिक क्रिया,संवाद, चर्चा, कार्यशाला, के कठोर अनुशासित सत्रों से होकर स्वयंसेवक को गुजरना पड़ता है।
काशीपुर में कुमाऊं का संघ शिक्षा वर्ग
कुमायूं क्षेत्र के स्वयंसेवकों का संघ शिक्षा वर्ग काशीपुर में संपन्न हो गया। साईं पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर 26 मई से 10 जून तक चला, जहां स्वयंसेवकों को विभिन्न सत्रों में बौद्धिक, शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र के निर्माण के लिए अनुशासित स्वयंसेवकों को सांस्कृतिक रूप से प्रशिक्षित करता आया है। संघ के सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और हम भारत को विश्व के मानचित्र में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में तभी देख सकते हैं, जब प्रत्येक नागरिक देश पहले की भावना से सोचेगा। इस अवसर पर समाजसेवी डा के के अग्रवाल, उद्योगपति योगेश जिंदल, जिला संघ चालक हरीश सक्सेना, विष्णु दत्त, भगवान सहाय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ