नैनीताल । जैसे हर वर्ष, इस वर्ष भी 15 जून को कैंची महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेते हैं, और इसे सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए तथा श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की तैनाती की गई है।
विशेष निर्देश और पाबंदियाँ
कैंची महोत्सव-2024 के दौरान मंदिर परिसर और इसके आसपास विशेष पाबंदियाँ लागू रहेंगी। वाहन हॉर्न बजाना, प्लास्टिक का उपयोग, धूम्रपान, तंबाकू का सेवन, सोशल मीडिया के लिए रील्स, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा, भवाली से कैंची धाम के बीच फड़-खोखा संचालन और लंगर-पेय पदार्थों के वितरण पर भी रोक रहेगी। सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को नोडल के रूप में नामित किया गया है ताकि महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु व पर्यटक सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल में अपने धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कर सकें।
सुरक्षा और सफाई के विशेष इंतजाम
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग को मंदिर परिसर और पुल के आसपास नदी में विशेष सतर्कता बरतने और गंदगी की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नदी के आसपास स्नान पर भी रोक लगाई जाएगी, और गंदगी को रोकने के लिए नदी में स्थान चिह्नित कर जाली लगाई जाएगी।
प्रशासनिक व्यवस्थाएँ और स्वास्थ्य सेवाएँ
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्र.), नैनीताल, महोत्सव के दौरान प्रशासन स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल, मंदिर परिसर में महोत्सव नियंत्रण कक्ष में एम्बुलेंस और जीवनरक्षक उपकरणों के साथ चिकित्सकीय दल की तैनाती करेंगे।
यातायात और पार्किंग की व्यवस्थाएँ
हल्द्वानी नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी से रानीबाग बाईपास तक श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट, कोश्याकुटौली भवाली से कैंची धाम के बीच स्थायी और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही, भवाली से कैंची धाम के बीच अस्थायी पार्किंग स्थलों का चयन किया जाएगा।
शटल सेवाओं का प्रबंधन
उप जिला मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी, महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी द्वारा विभिन्न स्थानों से शटल सेवाएँ संचालित करेंगे। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी, इन शटल सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे और यात्रियों के अनुसार पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
सड़कों की मरम्मत और यातायात नियंत्रण
अधिशासी अभियंता, एन. एच. हल्द्वानी, हल्द्वानी से कैंची धाम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढामुक्त करेंगे और मार्ग को सेक्टरों में विभाजित करते हुए अधीनस्थों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियंता, अ. ख. लो.नि.वि., भवाली से रानीबाग के बीच मोटर मार्ग की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
टिप्पणियाँ