भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में एक तरफ जहां बॉलीवुड का कथित लिब्ररल गैंग खुशी मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं। इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने कंगना को थप्पड़ मारने की कड़ी भर्त्सना करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फेडरेशन का कहना है कि कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर अपना योगदान दिया है। हम कंगना की सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित हैं। FWICE उस महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।
कई अन्य सितारों ने भी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की है।
अनुपम खेर
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इस व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि अगर उस महिला को विरोध ही करना था तो डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध करना चाहिए था। ऐसी हरकत निंदनीय है।
नाना पाटेकर
वहीं प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर ने कंगना रनौत के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कहा कि गलत-बहुत ही गलत बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
शेखर सुमन
शेखर सुमन ने इस मामले में कंगना रनौत का समर्थन करते हुए इस घटना को गलत और दुर्भाग्यपूर्ण माना है। इस तरह का एक्सपीरिएंस किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। ये अवैध है और इस तरह की घटना को किसी भी रुूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बेशक उनके मन में विरोध था, जैसा व्यवहार उन लोगों ने किया वो पूरी तरह से गलत था।
शिवांगी जोशी का बयान
इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड इवेंट में शामिल टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कंगना रनौत के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को अपराध करार देते हुए कहा कि ये बहुत ही शांकिंग है। कंगना के साथ जो भी हुआ वो बहुत ही गलत हुआ। इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
शबाना आजमी
इस बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की है। शबाना आजमी का कहती हैं कि मैं कंगना रनौत को पसंद नहीं करती। लेकिन मैं खुद को थप्पड़ का जश्न मनाने वालों में शामिल नहीं कर सकती।
टिप्पणियाँ