कर्णावती । पाकिस्तान में बैठे हुए आतंकियों ने गुजरात में तबाही मचाने का सामान ड्रोन के जरिए राजस्थान और फिर वहां से अहमदाबाद के चीलोदा विस्तार तक पहुंचाया था। गुजरात एटीएस की गिरफ्त में रहे IS के आतंकवादियों की पूछताछ के बाद किए गए टेक्निकल सर्विलांस में यह खुलासा हुआ है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर से गुजरात एटीएस ने IS के चार आतंकियों को दबोचा था। इन चारों आतंकवादियों के रिमांड खत्म होने पर उनको जेल भेज दिया गया है लेकिन उनकी पूछताछ के दौरान पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर एवं टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए जांच की थी। इस जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने मौत का सामान ड्रोन के जरिए पहले राजस्थान और फिर वहां से अहमदाबाद के चीलोदा विस्तार तक पहुंचाया था।
क्या था पूरा मामला
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर से मोहम्मद नुसरत, नफ़रान, रसदीन और फरिस नाम के चार आतंकियों को दबोचकर 14 दिन के रिमांड पर लिया था। आतंकियों के मोबाइल फोन और ईमेल के आधार पर मिली जानकारी के जरिए एटीएस को नाना चिलोड़ा विस्तार में से 20 राउंड लोडेड ‘फेड्रेली एडमिनिस्ट्रेट ट्राइबल एरिया’ लिखी हुई तीन पिस्टल मिली थी। इन हथियारों को तीन-चार दिन पहले ही उस जगह पर रखा गया होगा ऐसी आशंका के साथ जिस जगह से हथियार मिले उसके आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। इस रूट पर आनेवाले टोल बुथ के सीसीटीवी भी खंगाले गए, जिसमे सामने आया कि बिना नंबर प्लेट की एक कार यह पिस्टल रखकर गयी होने की आशंका है। हथियार जिस विस्तार में से मिले उस विस्तार में आसपास की सोसायटी में किराए पर रहने आये लोगो के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई थी।
हथियार राजस्थान से आए थे
चिलोदा विस्तार में सीसीटीवी एवम अलग अलग सोसायटी में रहे किरायेदारों समेत की जानकारी लेने के बाद पुलिस को यह कन्फर्म हुआ है कि हथियार राजस्थान से ही गुजरात में लाये गए थे। पुलिस का मानना है कि राजस्थान में ही पाकिस्तान से करीब किसी बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए यह हथियार लाये गए और फिर हथियारों को गुजरात मे गांधीनगर के चिलोदा विस्तार में छोड़ा गया। लेकिन कौन शख्स यह हथियार छोड़कर गया इस दिशा में अभी भी जांच जारी है और आनेवाले दिनों में उस शख्स को भी दबोच लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ