कर्णावती: अहमदाबाद समेत गुजरातभर में गर्मी के कहर के बीच अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पिछले 13 दिनों में 72 अनजान लोगों के शव आए हैं, जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत गर्मी की वजह से होने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।
अहमदाबाद समेत गुजरात भर में गर्मी का कहर बरस रहा है। अहमदाबाद में पिछले 11 दिनों से गर्मी का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री तक जा चुका है। ऐसे में गर्मी की वजह से शहर में हुए मौत के चौका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। अहमदाबाद में पिछले 13 दिनों में गर्मी की वजह से 72 लोगो की मौत हुई है। सिविल हॉस्पिटल में यह 72 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे जिसके रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: ‘EVM का जन्म ऐसे मुहूर्त में हुआ है कि उसे गालियां खानी पड़ती है…वह निष्पक्ष है’: EVM को कोसने वालों पर CEC का तंज
इन मृतकों में रास्ते पर रहने वाले गरीब से लेकर अच्छे घर के दिखने वाले लोगों तक के शव शामिल है। लेकिन, महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी की मौत गर्मी की वजह से हुई है। गर्मी की वजह से मौत के इतने सारे मामले देखकर पोस्टमार्टम रूम के डॉक्टर्स भी हैरान है। अनजान लोगों के शव इतनी बड़ी संख्या में सिविल हॉस्पिटल में आने की भी यह प्रथम घटना है।
अहमदाबाद में 9 जून से होगी प्री-मॉनसून एक्टिविटी
दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के विस्तार पर सक्रिय हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन एवं आर्द्र हवा की असर से अहमदाबाद में 44 डिग्री गर्मी का अनुभव हो रहा है। लेकिन 9 जून से अहमदाबाद में प्री-मॉनसून एक्टिविटी शुरू होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है। जिसके चलते 9 जून को अहमदाबाद में बारिश की फुहार होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इसे भी पढ़ें: चीन के साथ मिल POK में CPEC के नए संस्करण को लॉन्च करने की तैयारी में पाकिस्तान, जान ले जिन्ना देश POK भारत का है
बुधवार को अहमदाबाद का महत्तम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा। लेकिन, आर्द्र हवा की वजह से 44 डिग्री जितना तापमान महसूस किया गया। अहमदाबाद में अभी भी 4 दिनों तक 42 डिग्री तक तापमान रहने की संभावना है।
टिप्पणियाँ