नई दिल्ली। लोकतंत्र के महापर्व में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। लोकसभा की 543 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद अब बारी हार-जीत का परिणाम सामने आने की है और इसके लिए मतगणना केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, उम्मीदवारों की बढ़त और पिछड़ने जैसे रुझान सामने आना शुरू हो जांएगे। दोपहर 12 बजे तक तस्वीर किसी हद तक साफ होने की संभावना है और 1.30 बजे तक हार-जीत के परिणामों पर मुहर लगना शुरू हो जाएगी।
विभिन्न एजेंसियों और मीडिया समूहों के स्तर से कराए गए एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ भाजपा-एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत की संभावना जताई गई है। इससे भाजपा में हर तरफ खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है, वहीं विपक्षी इंडी गठबंधन चुनाव परिणाम सामने आने से पहले ही हताशा-निराशा की बयानबाजी करने में लगा नजर आ रहा है। तमाम बहस, दावों के बीच अब से कुछ देर बाद देश की नई राजनैतिक तस्वीर साफ होने वाली है। मतदाताओं ने लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में भाग लेकर अपने-अपने क्षेत्र में किसको जनप्रतिनिधि चुनकर सबसे बड़े सदन में भेजने का काम किया है, अब इससे पर्दा उठने वाला है।
सबकी नजरें देश में सबसे ज्यादा आबादी और मतदाता वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं। वाराणसी सीट से पीएम मोदी की बड़ी विजय के साथ हैट्रिक की बात राजनीति के जानकार लगातार कहते आ रहे हैं। यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं और यहां से जीत-हार का गणित हर बार केन्द्रीय सत्ता की दिशा तय करता है। माना जा रहा है कि दोपहर तक तस्वीर स्पष्ट होने लगेगी कि सियासी ऊंट इस बार किस करवट बैठ रहा है। लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी और 1 जून को 7वें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न था। एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर देश के अंदर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का भरोसा है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन भी अपनी जीत के दावे करने में लगा है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार रखा था और विपक्ष के दावे हवा में उड़ते दिखाई दिए थे।
टिप्पणियाँ