लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है। इस बीच सियासी पार्टियों पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि वोटों की गिनती के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता यूपी में दंगे भड़काने की साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बृजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी और जीपीएस राठौर ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेताओं ने मामले में कहा है कि सपा अध्यक्ष के संवाददाता सम्मेलन के बाद उनके लोग दंगा कर सकते हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हमने आयोग से दंगा भड़काने की कोशिश करने के मामले में आयोग से सपा और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के नेता दंगाइयों की भाषा बोल रहे हैं। हमने आयोग से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है। इंडि अलायंस (सपा और कांग्रेस) के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि उपद्रवी और दंगाई तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या कहा था अखिलेश यादव
गौरतलब है कि अखिलेश यादव मतगणना से ठीक एक दिन पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और वनवासियों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। उनका कहना था कि इलेक्टोरल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है। उनका कहना था कि नोटबंधी के कारण देश के छोटे व्यापारी तबाह हो गए हैं।
क्या कहते हैं डीजीपी
इस बीच प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कहना है कि काउंटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को एकदम चाक चौबंद रखा गया है। तीन लेयर की सुरक्षा की गई है। सबसे अंदरूनी लेयर, जहां वोटों की गिनती की जाएगी, वहां पर सीआरपीएफ तैनात है, हर जगह जांच की जाएगी। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। पूरे प्रदेश में धारा 144 को लगा दिया गया है। अनावश्यक भीड़ लगाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी।
टिप्पणियाँ