पूर्वोत्तर का गेटवे कहे जाने वाले सिक्किम के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट भी आज ही जारी हो रहा है। इसमें वहां की लोकल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने एक बार फिर से अपना झंडा गाड़ दिया है। शुरुआती रुज्ञानों में एसकेएम पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा रिजल्ट से पहले ही अरुणाचल में लहराया भगवा! रुज्ञानों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ राज्य में वापसी
सिक्किम में 32 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 17 सीटों का है। जबकि, सिक्किम क्रांति मोर्चा अकेले ही वहां 31 सीटों पर आगे चल रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 79.77 फीसदी मतदान हुआ था, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव (2019) के मुकाबले 1 फीसदी अधिक है। इस बार 146 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में हैं। वहीं मुख्य विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) भी एक सीट पर आगे चल रही है।
सिक्किम में एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने 31, सीएपी-सिक्किम ने 30 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। हालांकि, सिक्किम में लोकल पार्टीज का दबदबा रहा है।
गौरतलब है कि पिछली बार 2019 में विधानसभा चुनावों के दौरान एसकेएम ने कुल मिलाकर 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, वहां की मुख्य विपक्षी एसडीएफ 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
टिप्पणियाँ