पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने जेल से एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार में वैधता की कमी बताते हुए आरोप लगाया कि जेल में उनके साथ आतंकियों से भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है।
इसे भी पढे़ें: Loksabha election-2024: आज थम जाएगा सातवें चरण का प्रचार, 1 जून को 57 सीटों पर होगा मतदान
जेल जाने के बाद एमएसएनबीसी को दिए अपने पहले इंटरव्यू में खान ने कहा कि मुझे आदियाला जेल में ‘आतंकवादियों के लिए रिजर्व मौत की कोठरी’ में रखा गया है। एक छोटी सी जगह जो कि आमतौर पर आतंकवादियों के लिए आरक्षित होती है, मुझे जबरदस्ती यहीं पर रखा गया है। यहां जेल में एकांत में मुझे कैदियों के जो बुनियादी अधिकार होते हैं, उनसे भी वंचित रखा गया है। वे (पाकिस्तानी सेना) मुझे अंदर से तोड़ने के लिए तरह-तरह के मनोवैज्ञानिक हथकंडे अपना रहे हैं।
इसे भी पढे़ं: भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा में धमाका, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल, कुछ जान बचाने के लिए तालाब में कूदे
दुर्दशा के लिए जनरल बाजवा को ठहराया जिम्मेदार
इमरान खान ने जेल के अंदर हुई अपनी इस दुर्दशा के लिए पाकिस्तानी सेना के पूर्व जनरल कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार माना है। उनका कहना है कि पिछले दो सालों में मेरे पास सोचने-समझने, हर कदम और उसके परिणामों का विश्लेषण करने के लिए पर्याप्त समय था। 11 महीने जेल में रहने के बाद, मुझे यकीन है कि यह सब जनरल बाजवा द्वारा ही रचा गया था। मैं इसके लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं मानता।
इसे भी पढे़ं: ट्रिपल तलाक: बरेली के मौलाना मुस्ताक की साली पर थी गंदी नजर, पत्नी को किन्नर कहकर घर से निकाला
जनरल बाजवा को धोखेबाज करार देते हुए खान कहते हैं कि उन लोगों ने बड़ी ही प्लानिंग के तहत योजना बनाई औऱ उसे अंजाम दिया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अराजकता पैदा करने के लिए झूठी कहानियां गढ़ीं।
टिप्पणियाँ