बरेली। यूपी के बरेली में मस्जिद के मौलाना मुश्ताक ने अपनी दूसरी पत्नी को शादी के तुरंत बाद सिर्फ इसलिए तलाक, तलाक, तलाक बोलकर बेघर कर दिया, क्योंकि वह इस्लाम में सात शादियां जायज बताकर साली को भी अपने साथ रखना चाहता था। सिरफिरे मौलाना ने अच्छी-खासी पत्नी को शादी के तुरंत बाद ही किन्नर बताकर घर से निकाल दिया। पीड़ित युवती ने बरेली प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
मौलाना मुश्ताक की सनक का शिकार हुई युवती बरेली में थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बिहारमान नगला की रहने वाली है। इसी 19 मई को उसका निकाह बरेली में थाना भोजीपुरा क्षेत्र में ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल निवासी मौलाना मुश्ताक के साथ हुआ था, जो कि एक मस्जिद में मौलाना है। माली हालत सही नहीं होने के बाद भी युवकी के मायकेवालों ने सामर्थ से कहीं ज्यादा पैसा खर्च किया था और खूब दहेज दिया था। मौलाना के साथ इस युवती की दूसरी शादी थी। पीड़ित युवती ने पुलिस अफसरों को बताया कि निकाह के एक दिन बाद ही शौहर मौलाना मुश्ताक का असली चेहरा सामने आ गया। निकाह के समय उसकी नजर साली पर पड़ गई थी और वह अगले ही दिन से पत्नी पर अपनी बहन के साथ भी निकाह कराने का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, शौहर मौलाना मुश्ताक कहता था कि इस्लाम में सात शादियां जायज है। साली से उसका निकाह नहीं कराएगी तो उसे तलाक दे देगा। उसने साली के साथ अश्लील हरकतें भी कर डालीं। विरोध पर मौलाना बौखला गया और पत्नी को शादी की अगली रात ही यातनाएं दीं। बेवजह उसे किन्नर बता दिया। युवती ने सच्चाई सामने लाने के लिए अपना मेडिकल परीक्षण कराने की बात भी कही मगर मौलाना मुश्ताक नहीं माना और अच्छी खासी पत्नी को सार्वजनिक रूप से किन्नर बताने पर तुल गया। युवती के हाथों की अभी मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि शौहर मौलाना मुश्ताक ने उसे किन्नर कहकर मारापीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़ित युवती ने मीडिया को बताया कि उसने अपना मेडिकल चैकअपल करवा लिया है, जिसकी रिपोर्ट उसने पुलिस को सौंपी है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने साफ रिपोर्ट दी है कि वह किन्नर नहीं है। वह साधारण महिला है और दूसरों की तरह मां बन सकती है। उसकी बात से ससुराल के लोग तो सहमत हैं, लेकिन साली से जबरन निकाह के चक्कर में शौहर मौलाना मुश्ताक ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अफसरों ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने मीडिया को जानकारी दी है कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ