कर्णावती । राजकोट के TRP गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों – युवराज सिंह सोलंकी, नितिन लोढ़ा और राहुल राठोड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन के रिमांड पर भेजा है। इसके अलावा, हादसे के बाद फरार हो जाने वाले मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को पुलिस ने आबू रोड से गिरफ्तार किया है। धवल ठक्कर के 13 दिन के रिमांड कोर्ट ने मंजूर किए हैं।
धवल ठक्कर की गिरफ्तारी
धवल ठक्कर अग्निकांड के बाद फरार हो चुका था, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह आबू रोड पर अपने भाई की कपड़ों की दुकान में छिपा हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धवल को गिरफ्तार कर लिया।
वेल्डिंग कार्य बना आग का कारण
अग्निकांड के दिन गेमिंग जोन में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिससे आग लगी। सीसीटीवी फुटेज में इस घटना की पुष्टि हुई है। रिमांड पर रहे आरोपियों की जांच में पता चला कि वेल्डिंग का काम राहुल राठोड़ के चाचा महेश राठोड़ कर रहे थे। महेश राठोड़ को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें भी मामूली जलन हुई थी और उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया था। महेश राठोड़ की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
अन्य आरोपियों की तलाश
अभी इस मामले में अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा और प्रकाशचंद जैन को गिरफ्तार करना बाकी है। पुलिस इन तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्त में लेने की दिशा में जांच कर रही है।
राजकोट बार एसोसिएशन का निर्णय
राजकोट बार एसोसिएशन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सर्क्युलर जारी किया है कि इस जघन्य अग्निकांड के आरोपियों का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा। इस निर्णय के बाद आरोपियों को कोर्ट की तरफ से वकील प्रदान किए गए हैं। सभी आरोपी पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
टिप्पणियाँ