आईपीएल-2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से खुद को साबित किया है। मेंटर गौतम गंभीर की नाइट राइडर्स ने काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसी के साथ केकेआर का एक दशक पुराना ट्रॉफी जीतने का सपना साकार हो गया।
चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में शुरू से ही सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब रही। 18 ओवर में टीम ने मात्र 113 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिन्स टॉस के दौरान ही पूरी तरह से कन्फ्यूज दिखे। उन्होंने कहा कि वो पिच रीडिंग एक्सपर्ट नहीं है। उनका ये कन्फ्यूजन बल्लेबाजी के दौरान भी दिखा। मैच खत्म होने तक उनका ये कनफ्यूजन बना ही रहा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का पैट कमिन्स का फैसला गलत साबित हुआ।
वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसका बखूबी सनराइजर्स की गलतियों का फायदा उठाया। मैदान पर उतरे केकेआर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और मात्र 11 ओवरों में ही इस मैच को जीत लिया। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। साथ ही रहमनुल्ला गुरबाज ने भी 39 रनों की पारी खेली। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने ये खिताब जीता था।
सनराइजर्स की हार की बड़ी वजह
सनराइजर्स हैदराबाद की हार की बड़ी वजहों में से एक टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना मानी जाती है। इसको लेकर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि अगर वो टॉस जीतते तो भी पहले फील्डिंग करते। दूसरी वजह सनराइजर्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं चले। मात्र 21 रन पर ही सनराइजर्स के 3 विकेट गिर गए थे। मिचेल स्टार्त और ऑन्द्रे रसेल की गेंदबाजी का तोड़ नहीं निकाल पाए सनराइजर्स। फिलिप्स और मयंक अग्रवाल को भी रखा बाहर।
फूट-फूटकर रोई काव्या मारन
आईपीएल का फाइनल मुकाबला हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन फूट-फूट कर रोने लगीं। सोशल मीडिया पर काव्या का रोता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने आंसू पोंछती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस दौरान वो ताली बजाकर केकेआर के खिलाड़ियों को बधाइयां भी दे रही थीं। लेकिन, हार का दुख भी उनकी आंखों से आंसू बनकर निकल रहा था।
टिप्पणियाँ