अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्रवेश द्वार के आगे नृत्य मंडप के करीब स्तंभ पर बनाई गई हनुमान जी की मूर्ति के खंडित होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। उसके बाद यह मामला श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संज्ञान में आया। ट्रस्ट की ओर से सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तब यह पता लगा कि भाव अतिरेक में एक भक्त हनुमान जी की मूर्ति से लिपट गई थी।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 14 मुस्लिम समूहों को OBC कोटे से कांग्रेस ने दिया था आरक्षण, अब समीक्षा करेगी भजनलाल सरकार
उसकी वजह से हनुमान जी की मूर्ति का एक हिस्सा अलग हो गया था। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जांच में एक अन्य मूर्ति में भी धनुष का कुछ हिस्सा टूटा हुआ पाया गया। इस प्रकरण के बाद परिसर के नियमित निरीक्षण के लिए एक टीम गठित की गई है। आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब भक्त राम मंदिर में प्रवेश करते हैं तब स्तंभों पर स्थित गणेश जी, हनुमान जी एवं गरूड़ जी आदि देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श करते हुए आगे बढ़ते हैं। ऐसा करने से स्तंभों पर बनी मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना पाई गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हिमालय की गोद में मौजूद सात झीलों का अदभुत संसार सप्तकुंड! मन मोह लेगी प्रकृति की मनमोहक छटा
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि मूर्ति खंडित होने की जानकारी उन्हें दो दिन पहले ही मिल गई थी और अयोध्या आने पर उन्होंने देखा कि मूर्ति की मरम्मत की जा चुकी है। हालांकि, निरीक्षण के दौरान दर्शन मार्ग पर उत्कीर्ण एक मूर्ति का धनुष खंडित मिला। श्रद्धालु हर समय अनुशासित रहें, यह संभव नहीं है।
बहुत से भक्त मंदिर में मूर्तियों और इस प्रकार की अन्य कलाकृतियों को स्पर्श करते रहते हैं और इस कारण से मूर्ति को क्षति का संकट बना रहता है। अब इसके लिए टीम गठित की गई हैं। यह टीम पूरी तरह अलर्ट रहेगी। प्रत्येक रात 10 बजे दर्शन की अवधि समाप्त होने के बाद यह टीम निरीक्षण करेगी।
टिप्पणियाँ