लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छठे चरण में पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग हो रही है। इसी क्रम में मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आय़ा है। जहां भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने केशियारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के बाहर निकालने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा कैंडिडेट सेंट्रल फोर्स के जवान से मतदान केंद्र के भीतर बंगाल के पुलिस के रहने पर सवाल कर रही हैं। वह पूछती हैं कि आखिर बंगाल की पुलिस अंदर क्यों है? उन्होंने सवाल किया कि क्या आप लोगों को दिखाई नहीं देता है कि हमारे पोलिंग एजेंट को जबरन बाहर कर दिया गया। एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में मतदान केंद्र के अंदर भाजपा के पोलिंग एजेंट को रोते हुए देखा जा सकता है।
अग्निमित्रा पॉल केंद्रीय बलों से पूछती हैं कि क्या आप लोगों को मालूम नहीं कि बंगाल पुलिस को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने केंद्रीय बलों को भी अपनी ड्यूटी सही से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट को बाहर निकाल दिया गया था। टीएमसी के गुंडे उसे किडनैप करके कहीं लेकर चले गए थे। बाद में हमें खबर मिली तो हम यहां आए। वो बाहर खड़ा रो रहा था। हमने उसको दोबारा से अंदर बिठाया है।
टिप्पणियाँ