कर्णावती । सूरत के लिम्बायत विस्तार में SOG और PCB के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नकली नोट छापने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। इस ऑपरेशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूरत के लिम्बायत क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद के पीछे सरदारनगर में सूरत हेराल्ड साप्ताहिक और एसएच न्यूज़, 24 बाय 7 चैनल की ऑफिस में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था। इस जानकारी के आधार पर SOG और PCB ने संयुक्त रूप से छापा मारा और तीन आरोपी फिरोज सुपडू शाह, बाबूलाल गंगाराम कपासिया और सफीक खान व इस्माइल खान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान जब्त सामान
– 9.36 लाख रुपये के 500 और 200 के नकली नोट
– 3110 नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए गए पेपर
– कलर प्रिंटर
– दो कटर मशीन
– हरे रंग की श्याही वाला पेन और इंक बोतल
– न्यूज़ चैनल का प्रेस आई कार्ड और इंटरव्यू के लिए चार माइक
योजना और गिरफ्तारी
SOG को दो महीने पहले यह सूचना मिली थी कि फिरोज अपनी ऑफिस में नकली नोट बना रहा है। इसके चलते पुलिस ने भेष बदलकर छोटे वितरक बनकर नजर रखी। सही जानकारी मिलने पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यूट्यूब से सीखी नकली नोट छापने की तकनीक
फिरोज ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखी थी। उसने पैसे उधार लेकर कलर प्रिंटर, श्याही और पेपर खरीदे थे। बाबूलाल, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उसे वहां से पेपर और स्याही लाकर देता था। मीडिया ऑफिस की आड़ में आरोपी रात को ऑफिस का शटर गिराकर नकली नोट छापते थे। आरोपियों ने 4 लाख के नकली नोट 1.5 लाख रुपये में उमरवाड़ा के सादिक को बेचे थे, इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने और जांच शुरू की है।
पहले भी नकली नोट बेचते पकड़ा गया है फिरोज, जानिए पूरी पृष्ठभूमि
फिरोज पहले साल 2015 में झारखंड में 35 हजार के नकली नोट बेचते पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे दो साल की जेल हुई थी। जमानत मिलने के बाद फिरोज सूरत में आकर एक किराये के मकान में रहने लगा। सूरत में उसने सरदारनगर में ऑफिस किराये पर ली और जमीन मकान की दलाली का काम शुरू किया था। बाद में उसने साप्ताहिक और न्यूज़ चैनल शुरू किए। बाबूलाल और सफीक खान भी जमीन की दलाली और पुराने सिक्के तथा एंटीक चीजें बेचने के काम में लगे हुए थे, जिसके चलते वह फिरोज के संपर्क में आए और नकली नोट छापने की योजना बनाई।
अब क्या होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है। नकली नोटों के बाजार में घुसपैठ करने के उनके प्रयासों को नाकाम करने के लिए पुलिस सतर्क है और जांच जारी है।
टिप्पणियाँ