दिल्ली शराब घोटाला: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत की याचिका खारिज कर दी है। शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि सिसोदिया कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सहित महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट करने में शामिल थे। उच्च न्यायालय ने कहा कि सिसोदिया दिल्ली सरकार के सत्ता गलियारे में एक बहुत शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। इसने कहा कि जांच के दौरान एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि प्रथम दृष्टया सिसोदिया ने अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सार्वजनिक प्रतिक्रिया गढ़कर आबकारी नीति बनाने की प्रक्रिया में गड़बडी की।
31 मई तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत
मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में आप नेता सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। इस घोटाले में अब तक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के कविता को गिरफ्तार किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ