चंडीगढ़। सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने अविवाहित महिलाओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने माता-पिता के साथ बेटी मतदान सेल्फी अभियान शुरू किया है, क्योंकि उत्तर भारत में खासकर हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत बहुत कम है। इसलिए कई युवतियों से संपर्क किया गया है और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मनाया जा रहा है। सुनील जागलान का यह आइडिया हिट हो गया है तथा चुनाव आयोग ने भी इसकी खासी तारीफ़ की है । इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इसे चुनाव आयोग ने शेयर किया है ।
हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच और सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने कहा, “यह अभियान माता-पिता को अपनी अविवाहित बेटियों को वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है। हमारी टीम द्वारा देश भर में किए गए बेसलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से, हमने पाया है कि उत्तर भारत और विशेष रूप से हरियाणा में अविवाहित लड़कियों का मतदान प्रतिशत बहुत कम है। इसलिए हम पोलिंग बूथ पर अपने माता-पिता के साथ वोट करती बेटियों की सेल्फी सोशल मीडिया पर हैशटैग #selfiewithdaughter के साथ पोस्ट करने की अपील की है।”
उन्होंने कहा, ”करीब पंद्रह दिन पहले यह बात सामने आने के बाद हमने एक बैठक की थी कि देश भर में पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत कम था। वहां हमने चर्चा की कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अविवाहित महिलाएं वैध वोट होने के बावजूद वोट डालने नहीं जाती हैं, क्योंकि एक तो उनके परिवार उन्हें सहमति नहीं देते और दूसरे वे खुद भी डरी रहती हैं। इसके अलावा शहरी इलाकों में भी कई ऐसी महिलाएं वोट नहीं करतीं। इस प्रकार हमने अब तक 18 से 24 वर्ष की उम्र की 1800-1900 लड़कियों का पता लगाया, जिनके पास वैध वोट हैं लेकिन उन्होंने अब तक अपने जीवन में कभी वोट नहीं दिया है। हम उन्हें अपने माता-पिता के साथ जाने और मतदान करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं,” जागलान ने साझा किया।
मेवात के नूंह कि अंजुम ने कहा कि हमारा वोट बना है लेकिन पिछले लोकसभा में हमने वोट नहीं डाला लेकिन सेल्फी विद डॉटर अभियान में भागेदारी करनी है तथा अबकी बार वोट ज़रूर डालूँगी ।
हिसार की निशा ने कहा कि मैं भी पहली बार अपनी मॉं के साथ वोट डालने जा रही हूँ और फिर मेरी मॉं से सेल्फी खिंचवाकर सेल्फी विद डॉटर पोस्ट करूँगी। दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही शिवालिता ने कहा कि सेल्फी विद डॉटर अभियान से प्रभावित होकर मैं भी पहली बार वोट डालने जा रही हूँ । कश्मीर घाटी में भी सेल्फी विद डॉटर की हज़ारों लड़कियों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
सुनील जागलान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी इसका असर दिखा है बाकी दो चरणों में लड़कियों की वजह से देशभर में वोट का प्रतिशत बढ़ेगा। हम सभी पार्टी नेताओं से आग्रह करेंगे कि वे स्वच्छ राजनीति के तहत महिला हितैषी बनें और अविवाहित लड़कियों के बीच उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान में भाग लें। ऐसी सेल्फी विद डॉटर को 9 जून को इंटरनेशनल सेल्फी विद डॉटर डे के मौके पर बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हर साल 9 जून को सेल्फी विद डॉटर डे के मौके पर बेटियों के साथ तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को पुरस्कार के साथ-साथ पंचायत को लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के लिए किए गए काम के लिए भी सम्मानित किया जाता है।”
सुनील जागलान ने कहा कि लड़कियों के मतदान से हमारे देश में महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता आएगी। चुनाव आयोग की कार्यशैली अत्यंत लाभकारी एवं प्रभावी है तथा पूरे देश में लोकतंत्र के मतदान पर्व को मनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ