बीते 13 मई को जौनपुर जनपद में न्यूज़ पोर्टल के एक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 5 अभियुक्त इस घटना में संलिप्त पाए गए थे। घटना का एक अभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी घटना के बाद फरार हो गया था और मुंबई में छिपा हुआ था। गत 15 मई को जौनपुर जनपद की पुलिस ने जमीरउद्दीन कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया था।
ट्रेन से उसे लाया जा रहा था। इसी दौरान वह 16 मई को रास्ते में चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जमीर उद्दीनकुरैशी को जौनपुर लाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड में फरार अभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से डोगर ने 2020 में भारत में स्लीपर सेल एक्टिव किये, हिंदूवादी नेताओं की हत्या के लिए की 70 लाख का फंडिंग
वह थाणे के बोरीवली में छिपकर रह रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद जौनपुर लाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही अभियुक्त को जौनपुर जनपद न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 13 मई को आशुतोष श्रीवास्तव की जौनपुर जनपद में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच अभियुक्त घटना में शामिल बताये जा रहे हैं। जमीरउद्दीन कुरैशी भी घटना में शामिल था।
घटना करने के बाद वह मुंबई में छिप कर रह रहा था। पुलिस ने 15 मई को उसे पहली बार गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे ट्रांजिट डिमांड पर जौनपुर लाया जा रहा था। 16 मई को ट्रेन जब खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब जमीर उद्दीन कुरैशी ने कहा कि उसे लघु शंका के लिए जाना है इसके बाद वह चकमा देककर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि चेन पुलिंग की गई मगर ट्रेन नहीं रूकी। फिलहाल पुलिस ने उसे दुबारा गिरफ्तार कर लिया है और उसे जौनपुर लाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ