कर्णावती: अहमदाबाद में करोड़ों रुपए की जमीन के बोगस विक्रय दस्तावेज बनाकर असली मालिक के पास समझौते के नाम पर 12 करोड़ की फिरौती मांगने वाला भू माफिया मोहम्मद इस्माइल शेख और नोटरी तरंग दवे को पुलिस ने दबोच लिया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध निवारण शाखा में अहमदाबाद की नंदन सोसायटी में रहने वाले अब्दुल सलाम मंसूरी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अब्दुल मंसूरी ने साल 2010 में उनके ससुर के पास से जुहापुरा में आई हुई जमीन खरीदी थी। साल 2013 में इस जमीन के चार हिस्से करने के लिए सिटी मामलतदार की तरफ से आदेश मिलने पर इस जमीन के चार हिस्से कर दिए गए। इसके बाद अब्दुल मंसूरी ने उसके हिस्से में आए जमीन का आधा हिस्सा दो व्यक्ति को बेच दिया। ऐसे उस जमीन के दो हिस्से किए गए थे।
उसके बाद अब्दुल मंसूरी ने खुदके हिस्से में रही जमीन पर निर्माण करने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से परमिशन लेकर काम शुरू किया था। लेकिन अब्दुल मंसूरी को नोटिस मिला कि उसकी जमीन का विक्रय दस्तावेज जुलाई 2018 में हुआ है और वह जमीन खरीदने वाले मोहम्मद इस्माइल शेख है। इस मामले में ज्यादा जांच करने पर जानने को मिला कि मोहम्मद इस्माइल शेखने साल 2010 की अब्दुल मंसूरी के नाम की बोगस पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर उसके आधार पर गलत सिग्नेचर करके जमीन के बोगस डॉक्यूमेंट तैयार किए थे। जिसके सामने 12 लाख का पेमेंट होने की गलत एंट्री भी तैयार की गई थी।
यह बोगस डॉक्यूमेंट नोटरी तरंग दवे के द्वारा नोटराइज किए गए थे। वास्तव में अब्दुल मंसूरी मोहम्मद इस्माइल या तरंग दवे को जानता भी नहीं था और कभी मिला भी नहीं था। इस मामले पर अब्दुल मंसूरी ने कोर्ट में याचिका करते ही मोहम्मद इस्माइल ने उसके खिलाफ स्पेशल सिविल एप्लीकेशन दायर की थी। अब्दुल मंसूरी ने इस मामले में कोर्ट के बाहर समझौता करने के लिए मोहम्मद इस्माइल से बातचीत की तो मोहम्मद इस्माइल ने 12 करोड़ रुपए की डिमांड रखी।
इस दौरान अब्दुल मंसूरी को जानने को मिला की मोहम्मद इस्माइल और तरंग दवे गैरकानूनी तरीके से लोगों की जमीन हथियाने वाली बहुत बड़ी गैंग के सूत्रधार है। जिसके चलते अब्दुल मंसूरी ने मोहम्मद इस्माइल और तरंग दवे के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके चलते क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध निवारण शाखा ने जांच शुरू कर दोनों अपराधियों को दबोच लिया।
मोहम्मद इस्माइल और नोटरी तरंग दवे के खिलाफ अहमदाबाद के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में 23 जितनी शिकायते दर्ज हो चुकी हैं। जिसमें गैरकानूनी तरीके से जमीन को हथिया लेने के लिए बड़े पैमाने पर बोगस डॉक्यूमेंट तैयार करने की शिकायतें शामिल है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है।
टिप्पणियाँ