हरियाणा के नूंह से दर्दनाक खबर आई है, जहां देर रात एक बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों कि जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, 24 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि हादसे के वक्त कुल 60 लोग बस में सवार थे। हालांकि, ये दर्दनाक घटना कैसे हुई, इसको लेकर कोई जानका सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने युवक ने रसीद किया थप्पड़, कहा-देश के टुकड़े करने वालों का यही इलाज
हालांकि, इस घटना का एक वीडियो जरूर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस किसी फ्लाईओवर या पुल पर खड़ी है, जो कि धू-धू करके जल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि पंजाब और चंडीगढ़ के कई सारे श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर गए थे, वहां से लौटते वक्त जब बस कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर गाड़ी नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल में पहुंचते ही अचानक से बस में आग लग गई और ये हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक बुजुर्ग प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह बस के अगले हिस्से में बैठी हुई थीं, उसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति ने गाड़ी का कई किलोमीटर तक पीछा किया और उसने ड्राइवर को बताया कि गाड़ी में आग लगी हुई है। इसके बाद मैं आगे थी तो गाड़ी से कूद कर खुद को बचाया।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas War: इजरायल के साथ बंधक वार्ता फेल होने के बाद अप्रैल में कतर ने हमास पर कसी नकेल, नहीं हुआ कोई फायदा
महिला ने ये भी बताया कि गाड़ी में कई सवार यात्री रिश्तेदार थे, जो कि पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वो 7-8 दिन की तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे और वापस लौट रहे थे और ये हादसा हो गया।
टिप्पणियाँ