देहरादून । उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर क्षमता से अधिक आ रहे बड़ी श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए अगले दो दिन यात्रियों का पंजीकरण और उनका पहाड़ की तरफ जाना स्थगित किया जा रहा है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इस आशय की सूचना मीडिया को देते हुए बताया की अब तक 27 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं और बद्रीकेदार मंदिर समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को ये सलाह दी गई है कि जल्दी ना करें अभी नवंबर माह तक चार धाम यात्रा चलेगी।
चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी दो दिन की रोक
यात्रा पंजीकरण पर रोक लगाते हुए यात्रियों से पहाड़ जाने के कार्यक्रम को दो दिन स्थगित किए जाने का आग्रह किया गया है। ताकि चारधाम से तीर्थ यात्रियों की वापसी हो सके। कमिश्नर के अनुसार चारधाम में यात्रियों की व्यवस्थाएं सीमित है लिहाजा उन्हें ऋषिकेश में ही रुकने की सलाह दी गई है।
गढ़वाल आयुक्त के अनुसार अभी तक 2 लाख 74 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके है हर धाम में पिछले साल की तुलना में इस बार दोगिनी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री में यात्रियों के आने जाने के लिए गेट सिस्टम लागू किया गया है।
यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से यात्रियों को होल्ड किया जा रहा है ताकि उन्हे कोई परेशानी न हो सके।
उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन की संख्या 20 मई के बाद मिली थी वह अभी से यात्रा पर निकल रहे हैं,जिसकी वजह से यात्रा प्रबंधन में दिक्कतें आ रही है।
इससे यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है क्योंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन जोड़ कर संख्या बढ़ रही है।
आयुक्त ने कहा अब परिवहन विभाग यात्रियों के पंजीकरण की चेकिंग करेगा कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद दर्शन कोई यात्री पहले दर्शन के लिए तो नहीं पहुंच रहा है,जिसको जी तिथि मिली है उसी तिथि पर चारधाम की यात्रा कर सकेगा
उन्होंने कहा यदि किसी वाहन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने बाद तिथि आगे मिली है और वह पहले पहुंच जाता है तो जिस वाहन में वह यात्रा कर रहा है उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा।
अभी तक यात्रा पर 11 मौतें
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले हेल्थ चेक अप किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ यात्री जबरदस्ती यात्रा पर जाना चाह रहे है ऐसे यात्रियों से लिखित में भी लिया जा रहा है।
एक अखबार के द्वारा सनसनी यात्रा को लेकर फैलाई गई कि गंगोत्री मार्ग पर 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई सम्बंधित अखबार के खिलाफ FIR की जा रही है।
टिप्पणियाँ