कर्णावती । अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकीभरा ई-मेल आज दोपहर में मिला, जिसके चलते एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने सुरक्षा बढ़ा देने के साथ साथ एयरपोर्ट पर आनेवाले सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग करने का आदेश भी दिया है।
अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी भरा ईमेल किसी अनजान ईमेल आईडी से दोपहर को मिला। जिसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी करने के साथ साथ आनेवाले यात्रियों का स्क्रीनिंग भी सघन बना दिया। फिलहाल वेकेशन का माहौल है और ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्रियों की तादाद भी बढ़ी है। ऐसे माहौल में बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दे कि चार दिन पहले भी इसी प्रकार का धमकीभरा ई-मेल एयरपोर्ट को मिला था और आज फिरसे मिला है। जिसके चलते एयरपोर्ट पर बम सस्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के जरिए पूरे एयरपोर्ट का चेंकिंग किया गया लेकिन कुछ संदिग्ध हाथ नही लगा।
इसके पहले 2023 में भी अहमदाबाद एयरपोर्ट को इसी प्रकार बम से उड़ा देने की धमकी से भरा ई-मेल मिला था और तब भी चेकिंग में कुछ हाथ नही लगा था। लेकिन इस बार चुनाव से पहले डर का माहौल बनाने के लिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से मिली और अब एयरपोर्ट को मिली, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
टिप्पणियाँ