देश के 12 राज्य एवं केंद्र शासित प्रेदशों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज मंगलवार को 93 सीटों पर चल रहा है, जिसमें कि मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के जिला खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने अपने शुरूआती संबोधन में कहा कि वे स्वयं सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आए हैं। लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए। इन दौरान उन्होंने जनता से पूछा भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नाते नहीं सालों तक भाजपा का कार्यकर्ता रहा हूं। उस अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि कितना भी सुबह दस बजे का यदि चुनाव में सभा लेने के लिए कहा जाता था तो अच्छे-अच्छे इसके लिए तैयार नहीं होते थे, लेकन मैं जानता हूं कि सुबह 10 बजे का कार्यक्रम करने का मतलब “लोहे के चने चबाने” जैसा है, ऐसे में आप सभी का इतनी बड़ी संख्या में आने पर आपको अनेकानेक प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जितनी बधाई दूं वह कम ही होगी। आप सभी नागरिकों का जितना आभार मानूं वह भी कम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। जो माता नर्मदा के तट पर रहते हैं, वे मांगने वाले को कभी निराश नहीं करते हैं। सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है। मैं आज आपसे मांगने आया हूं। देश सबके प्रयास से और सबके परिश्रम से ही आगे बढ़ेगा। अगर आज देश चल पड़ा है, आगे बढ़ रहा है, तो ये आप सबके देशवासियों के प्रयास से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां रैली में आए हुए आप सभी का देश को आगे बढ़ाने में आपके अमूल योगदान के लिए आपको बहुत बधाई देता हूं। जब आपके वोट की ताकत मिल जाती है तो देश का कायाकल्प होने लगता है। आपके एक वोट ने भारत ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की ताकत बनाया। आपके एक वोट ने 70 साल बाद भारत से 370 को हटाया। आपके एक वोट ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया। आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया। आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी। आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए। आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया। आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया।
अभी बहुत कुछ करना है: पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी से जय श्रीराम के नारे अपने साथ लगवाए और कहा कि ये तो एक ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी चुनाव में आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सबसे बड़ी
अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट आपकी कमाई बढ़ाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। यही एक वोट मजबूत इमारत बनाएगा और इसीलिए हिन्दुस्थान के कौने कौने में जाकर के मैं देशवासियों से आशीर्वाद मांगता हूं। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वाले हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं अपनी-अपनी पार्टी को बचाए रखने के लिए। इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं?अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए, अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता। आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है। आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा।
उन्होंने कहा कि इंडि वालों पर एक कहावत फिट बैठती है, “अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता”। कांग्रेस हताश है, निराश है। उसे हताशा ने कहां ले जाकर पटका है? वो कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य यह आपको तय करना है। इस दौरान एक बेटी सभा में मोदी को दिखी, उसे देखकर मोदी ने कहा, कि इतनी प्यारी गुड़िया सभा में आ गई है, यह 2047 का वोटर्स है।
पीएम मोदी ने कहा पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां के कांग्रेसी भी घोषणा कर रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यानी कि मोदी के खिलाफ एक खास दल के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है। सोचिए, कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है। उन्होंने जनता से पूछा क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या भारत का लोकतंत्र ऐसी बातों को मंजूरी देता है ? प्रधानमंत्री बोले कि आपको उन लोगों की बात आज सुननी होगी जो 20 से 25 सालों तक कांग्रेस के नेता रहे और अब लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं। ये सभी बाहर आकर के खुली हवा में सांस लेकर जो कह रहे हैं वह आप सभी को सुनना चाहिए।
उन्होंने एक महिला का उदाहरण देकर कहा कि वे राम मंदिर गईं तो उन्हें बहुत कष्ट दिया गया। एक ने कहा कि मुस्लिम लीगी और माओवादियों ने कांग्रेस पर कब्जा कर रखा है। एक ने राहुल गांधी के हवाले से बताया कि राममंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राहुल गांधी के वक्त शाहबानो प्रकरण की तरह से ही पलट दिया जाएगा। चौथे ने इवीएम पर खुलासा किया है। कांग्रेस में चर्चा हुई है मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा नहीं सकते । मोदी को देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर घेर नहीं सकते। विदेश नीति पर भी नहीं बोल सकते, ऐसे में मोदी को हराना मुश्किल है, इसलिए कांग्रेस ने तय किया कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, अफवाह फैलाओ। आज संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री मोदी बोले कि लोग देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं । कांगेस और इंडी गठबंधन को न हमारी आस्था की परवाह है न ही देश हित की परवाह है। राष्ट्र विरोधी बातें करने में कांग्रेसियों में होड़ लगी है। मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है। कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है। क्या देश का नागरिक ऐसी बातें सुन सकता है ? यह हमारी सेना का अपमान है कि नहीं ? कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था। क्या आप इस बात को मानते हैं? कोई मानेगा इस बात को! दुनिया के कोई देश का नेता इसे मानेगा!
उन्होंने कहा, कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते है, कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं। मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? अचानक से चारों ओर से इस तरह की बातें क्यों आने लगी हैं। पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? इसलिए लोग कहते हैं –कांग्रेस का हाथ ? ….. प्रधानमंत्री मोदी बोले, इनको लगता है कि पाकिस्तान प्रेम दिखाकर ये वोट बैंक की राजनीति मजबूत कर लेंगे लेकिन मैं जानता हूं इनकी जमानत तक जब्त होने वाली है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है। वो किसी न किसी बहाने आपकी जो संपत्ति है वह लूटना चाहते हैं और बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है उसे भी लूट लेना चाहते हैं । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस दौरान कांग्रेस के एससी, एसटी के आरक्षण को धर्म के आधार पर देने की बात कही और कर्नाटक कांग्रेस सरकार के निर्णय का हवाला दिया और बताया कि कैसे ओबीसी घोषित करते हुए रातो रात वहां धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया गया । इसका मतलब हुआ कि जो ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जो उनके नसीब में था, वह लूट करके मुसलमानों को दे दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसी मॉडल को इंडी गठबंधन के माध्यम से पूरे देश में लागू करना चाहती है । मोदी ने जनता से पूछा क्या आप ऐसा करने देंगे ? कांग्रेस को चोरी करने देंगे ? बाबा साहेब के संविधान पर डाका डालने देंगे? मोदी ने कांग्रेस के संपत्ति के एक्सरे की बात करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस का एक्सरे पहले ही करके रखा है। वह क्या करेंगे वह हमें पहले से पता चल गया है। इस तरह से उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस आम जन की कमाई पर डाका डालने की तैयारी करके बैठी है ।
उन्होंने यहां तक कहा कि दो साईकल है तो एक गई । दो मंगलसूत्र हैं तो एक गया। मोदी का यह बड़ा आरोप है कि ये संपत्ति लेकर कांग्रेस अपने वोट बैंक को बांटना चहती है, जो पैत्रृक संपत्ति है, उस पर भी यह इंडी गठबंधन वाले टैक्स लगाकर डाका डालने की तैयारी करके बैठे हैं। संपत्ति के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से अपनी बात कही और कहा कि आपका एक वोट ही आपको इससे बचा सकता है। आप मोदी को वोट देकर मजबूत बनाइए। मोदी आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उनका एजेंडा खोलकर रख दिया तो वे अब मोदी को गालियां दे रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी समाज के देश विकास में किए जा रहे योगदान की खुलकर प्रशंसा की ओर कहा कि यह समाज सदियों से भारत का रक्षक रहा है । एक राजकुमार को राम मेरे आदिवासी भाई बहनों ने ही बनाया। अयोध्या से निकला एक राजकुमार जब 14 साल बाद वापिस गया तो राजा राम हो गए। उनके साथ 14 सालों तक कैवट, निषाद, वनवासी बन्धु यही सब लोग साथ रहे थे। इसके साथ ही मोदी ने टंट्या भील और भीमा नायक की परंपरा को नमन किया। साथ ही बताया कि इस संमृद्ध आदिवासी योगदान को कांग्रेस ने 60 साल तक आगे आने नहीं दिया। इसके साथ ही आपने अन्य कई जनजाति नेताओं और क्रांतिकारियों के नाम लेकर बताया कि पिछले दिनों केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं। केंद्र सरकार ने देश भर में आदिवासियों के नायकों के नाम से काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासियों के लिए समर्पित है। खरगोन में सरकार क्या-क्या नया करने जा रही है यह भी प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को बताया। खरगोन से गजेन्द्र सिंह पटेल और खण्डवा से ज्ञानेश्वर पाटिल को हर बूथ पर विजय बनाने का आह्वान भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार को किया गया है। मोदी ने साथ ही एक उत्सव की तरह मतदान केंद्र तक जाने का आग्रह किया है। मोदी ने जनसभा में आए सभी स्वजनों से अपने एक काम के लिए भी कहा, ज्यादा से ज्यादा घरों में जाएं लोगों से कहिए मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्रीराम कहा है। आप सभी मेरा जय श्रीराम घर घर पहुंचा देवें।
टिप्पणियाँ