अयोध्या। 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में हजारों करोड़ की सौगात देने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो किया था। इसके बाद 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे। 5 मई 2024 को एक बार फिर नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सारथी योगी आदित्यनाथ संग सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए रोड शो करने पहुंचे। इस बार रोड शो राम मंदिर की तरफ से लता चौक पहुंचा। दो किलोमीटर के इस रोड में लगभग एक घंटे से अधिक का समय लग गया। नव्य अयोध्या के ‘नायकों’ को देख रामनगरी ने उनके स्वागत में ‘अगाध प्रेम की डुबकी’ लगाई।
रथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अयोध्या सांसद-प्रत्याशी लल्लू सिंह सवार रहे। रोड शो सुग्रीव चौक से लता चौक (लगभग दो किमी.) तक निकला। सुग्रीव किला से प्रारंभ रोड शो राम मंदिर के मुख्य द्वार, रामपथ होते हुए लता चौक पहुंचा। दो किमी. की दूरी तय करने में लगभग एक घंटे से अधिक समय लग गया। इस दौरान पूरी अयोध्या जगमगाती रही। पूरे रास्ते लोग मोदी-योगी के समर्थन में नारे लगा रहे थे तो यह दोनों नेता हाथ जोड़ अभिवादन भी कर रहे थे और कमल का फूल दिखाकर वोट की अपील भी। लता चौक पहुंचने के बाद मोदी-योगी ने कुछ दूर पैदल भी चले।
रोड शो में रथ के आगे-आगे भगवा व भाजपा के रंग में रंगी महिलाएं चल रही थीं। वहीं सड़क के दोनों तरफ हुजूम उमड़ा था। यह हुजूम सिर्फ अयोध्या या आसपास के क्षेत्रों का नहीं था, बल्कि यहां दर्शन करने आए दूसरे राज्यों व जनपदों के लोग भी मोदी-योगी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। रास्ते में लिखे शब्द सरयू सरिता करे पुकार, मोदी जी बारम्बार अयोध्यावासियों के प्रेम को दर्शा रहे थे। भीड़ इतनी जबर्दस्त थी कि तिल तक रखने की जगह नहीं थी। वहीं बच्चे-बुजुर्ग से लेकर महिला-युवा तक दोनों जननेताओं की छवि मोबाइल में कैद करने को बेताब दिखे।
हजार किलोमीटर पैदल चल रामलला तक पहुंचे
श्रीराम लला का दर्शन करने के लिए कोई हवाई जहाज से आकर दर्शन के बाद रात तक वापस हो लेता है तो कोई सप्ताहांत में छुट्टी के दिन दोपहिया से ही दिल्ली से सुबह चलकर दोपहर तक पहुंचने के बाद दर्शन, सरयू आरती में शामिल होकर अगली सुबह फिर वापस हो जाता है। कोई कोई ऐसा भी है जो कोलकाता, झारखंड से पैदल-पैदल अयोध्या पहुंच रहा है। ऐसे चार युवा पैदल आज कारसेवकपुरम पहुंचे हैं। इसमें दो कोलकाता और दो झारखंड से हैं।
झारखंड के गिरिडीह से विराट सिंह और राहुल चौहान धनबाद से पैदल-पैदल कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंचे। पुरम के प्रभारी शिवदास सिंह ने उनके जलपान भोजन और विश्राम का प्रबंध किया। ये दोनों युवा प्रतिदिन तीस किलोमीटर की औसत से लगभग 950 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीराम लला का दर्शन करने पहुंचे हैं।इसी तरह कोलकाता के सुबीर मंडल और बापना मंडल लगभग 1200 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके अयोध्या पहुंचे हैं। पूरे रास्ते हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इन पदयात्रियों के भोजन विश्राम का ध्यान रखा और थोड़े से प्रयास से समन्वय करके चारों युवाओं को एक साथ कर दिया।
टिप्पणियाँ