कर्णावती: हिंदूनिष्ठ संगठनों के नेताओं को फोन पर जान से मारने की धमकी देनेवाले मौलवी सोहेल टिमोल को सूरत क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। सूरत के कामरेज के कठोर गाँव मे रहनेवाला सोहेल टिमोल विदेशी सिमकार्ड एक्टिव करके उसके जरिए हिंदूवादी नेताओं को धमकी देता था। पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में होने की खबर सूरत पुलिस को मिलने पर उस पर नजर रखी जा रही थी।
इस मामले की शुरुआत हिंदूवादी नेताओं को धमकी मिलने से हुई थी। सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा, हैदराबाद के हिंदूवादी नेता राजा सिंह, नूपुर शर्मा समेत कई नेताओं को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस जांच में लगी हुई थी। खबर मिलते ही पुलिस ने मौलवी को दबोच लिया। मौलवी सोहेल टिमोल कठोर-अंबोली गाँव मे मुस्लिम बच्चों को दीनी तालीम देने के लिए प्राइवेट ट्यूशन देता था। धागे की एक फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करनेवाला सोहेल अपने मोबाइल से सब काले धंधे करता था। खबर के आधार पर पुलिस ने मौलवी को सूरत शहर में रास्ते में ही दबोच लिया।
मौलवी के मोबाइल फोन की जांच करने और पूछताछ करने पर सामने आया कि वह ड़ेढ साल से पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में था। पाकिस्तान के डोगर और नेपाल के शाहनवाज़ से वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था। इसके जरिये वह “भारत मे हिंदूवादी संगठन नबिनी गुस्ताखी कर रहे हैं और उन्हें सीधा करने की ज़रूरत है” इस मतलब के मैसेज भेजकर उकसाने का काम करता था। पकड़ा न जाये इसलिए लाओस के इंटरनेशनल सिमकार्ड से कॉल और वॉट्सएप चलाता था। मौलवी ने सोशल मीडिया पर भारत के राष्ट्रध्वज के साथ भी छेड़छाड़ की थी, ऐसा सामने आया है। वह अक्सर हिन्दू धर्म के बारे में कोई पोस्ट या वीडियो हो तो उस पर अभद्र कमेंट भी करता था। यह भी सामने आया है कि मौलवी हिंदू देवी देवताओं के अश्लील फोटो बनाकर भी वॉट्सएप पर भेजता था। मौलवी पाकिस्तान और नेपाल के अलावा वियतनाम, इंडोनेशिया, कज़ाकिस्तान समेत अन्य कई देशों के कोड वाले वॉट्सएप नंबर पर संपर्क में था।
टिप्पणियाँ