लखनऊ । सीएम योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने हातकणंगले लोकसभा सीट से संसद सदस्य व एनडीए उम्मीदवार (शिवसेना) धैर्यशील माने को धनुष बाण पर फिर से जिताने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि एनडीए के लोग सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसलिए लोग बार-बार मोदी को चुनते हैं। सपने दिखाने का काम कांग्रेसी करते हैं। दादी ने 1970 में नारा दिया था कि गरीबी हटाओ, पोता भी तोता की तरह आज वही रट रहा है। पत्रकार ने पूछा कि कैसे हटाएंगे तो बोले कि एक झटके में हटा देंगे। बोले कि प्रत्येक नागरिक की संपत्ति का सर्वे करेंगे और विरासत टैक्स लगा देंगे। आपके पूर्वजों ने कोई संपत्ति अर्जित की है तो कांग्रेसी औरंगजेब की तरह कांग्रेस जजिया कर लगाती है। मुगलों की औलादें रिक्शा चला रही हैं और कांग्रेस के लोग भारत से जजिया कर वसूलना चाहते हैं। नया भारत विरासत टैक्स स्वीकार नहीं करेगा। वे राम को नकारते थे, मोदी जी ने राम जी को विराजमान कर दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर काम करेगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनकी रूचि के भोजन की स्वतंत्रता देंगे। आखिर ऐसा कौन सा भोजन है, जिसे बहुसंख्यक समाज नहीं, लेकिन वे लोग पसंद करते हैं। यह लोग मुसलमानों को गोहत्या की छूट देना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस को वोट देने से बड़ा पाप हो ही नहीं सकता। कांग्रेस पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण में से मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती थी। वे घुसपैठ कर योजना का लाभ लेना चाहते थे। कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहती है, हिंदुस्तान यह स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुगलों की औलादें रिक्शा चला रही हैं और कांग्रेस के लोग भारत से जजिया कर वसूलना चाहते हैं।
टिप्पणियाँ