कर्णावती: पाकिस्तान से अरब सागर के रास्ते भारत मे ड्रग्स की खेप भेजी जा रही थी। इंडियन कोस्टगार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को नाकाम कर 600 करोड़ का ड्रग्स बरामद कर 14 पाकिस्तानियो को गिरफ्तार कर लिया है।
इंडियन कोस्टगार्ड, एनसीबी और एटीएस को खबर मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रग्स अरब सागर के रास्ते भारत लाया जाएगा। इसके चलते एजंसियों ने ICG जहाज राजरतन से समुद्र में निगरानी रखी हुई थी। जैसे ही ड्रग्स से भरी बोट समुद्र में दिखी तो तुरन्त कार्रवाई करते हुए बोट को घेर लिया गया। गुजरात के पोरबंदर के पास समुद्र में किये गए इस संयुक्त ऑपरेशन में बोट में से 86 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की गई, जिसकी कीमत ₹600करोड़ की मानी जा रही है। बोट पर सवार 14 पाकिस्तानियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुजरात: अरब सागर में 480 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी
इसी साल मार्च में पोरबंदर से करीब 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक नौका से 480 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस), कोस्टगार्ड और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त कार्रवाई में नौका में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा । ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 480 करोड़ रुपये बताई गई। ड्रग्स पाकिस्तान से हाजी मुस्तफा ने भेजा था। यह जत्था पोरबंदर से दिल्ली या पंजाब भेजा जाना था।
टिप्पणियाँ