मेरी शादी तुड़वाने के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। यह कहना है पाकिस्तान के इस्लामिक मौलवी का। नाम है तारिक मसूद। तारिक मसूद वह मौलाना है जो कि पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा निकाह और अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने को प्रोत्साहित करता रहा है।
पाकिस्तानी मुफ्ती तारिक मसूद, जो कि पहले से ही 4 शादियां करके बैठा है, उसका कहना है कि 2019 में भारत में उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन फिर मोदी सरकार सत्ता में आ गई। इस कारण से वीजा ही नहीं मिला और वह निकाह नहीं कर पाया। पाकिस्तानी मुफ्ती का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को कोसता दिखाई दिया।
इसे भी पढ़ें: क्या है UK की रवांडा योजना और क्यों है विरोध?
इस वीडियो में तारिक मसूद को कहते सुना गया कि यह बहुत ही पुरानी बात है, जब मेरी नई शादी होने वाली थी, लेकिन फिर मोदी साहब की सरकार 2019 में आ गई। अब मुझे लगता है कि 10 साल कौन इंतजार करे। क्या पता दोबारा से सत्ता में आ गए तो कौन देखेगा। हम लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं, शादियां ऐसी होनी चाहिए कि तुरंत विदाई हो।
मुफ्ती पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज अहमद के साथ बात कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। तारिक मुफ्ती ने हाफिज अहमद को बताया कि उसके 4 बीवियां और 16 बच्चे हैं। उसकी नई शादी होने वाली थी, लेकिन पीएम मोदी के कारण होते-होते रह गई। गौरतलब है कि तारिक मसूद वही मुफ्ती है, जिसने सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी को लेकर भी बयानबाजी की थी। जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक हो गया तो तारिक मसूद ने इस मामले को नॉर्मलाइज करने की कोशिशें करते हुए कहा था कि इन मामलों पर हंगामा खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है। तालमेल नहीं बना और तलाक ले लिया बस।
टिप्पणियाँ