कर्णावती: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में एक दिन के प्रचार दौरे पर थे। एक दिन में उन्होंने चार लोकसभा सीटों पर सभा संबोधन और रोड शो किया। चारों सभाओं में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किए एवं चारों सीटों के भाजपा प्रत्याशी को अधिकतर वोट देकर विजेता बनाने की अपील भी की।
पोरबंदर लोकसभा के प्रत्याशी मनसुख मांडविया के समर्थन में जामकंडोरना में विजय सभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में कांग्रेस ने 70 साल तक कश्मीर में धारा 370 से गोद में लिए हुए बच्चे की तरह खेला और अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनाने के मुद्दे को लटकाया, भटकाया। लेकिन प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाई और 500 वर्षों से अस्थायी स्थान पर रहे भगवान श्री राम को एक भव्य मंदिर में विराजमान किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि गुजरात और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेना-देना? लेकिन वे भूल गए हैं कि इस जामकंडोराना का एक-एक युवा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है। राहुल गांधी और कांग्रेस कह रहे थे कि धारा 370 हटाओगे तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया और धारा 370 हटा दी गई। आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर बन गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ सोमनाथ सहित पौराणिक मंदिर भव्य हो रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने देश की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने, गौरवान्वित करने और मजबूत करने का काम किया है।
जब देश में सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह की सरकार थी तो आए दिन आतंकवादी हमले होते थे, बम विस्फोट होते थे और निर्दोष नागरिकों की जान जाती थी। इसके बावजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा मौनी बाबा बने बैठे रहते थे। 2014 में लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और आतंकवादियों ने हमेशा की तरह हमला किया, लेकिन तब वे भूल गए कि आज मोदी प्रधानमंत्री हैं और देश में भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए देश की सेना ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर सीमा पार आतंकियों का सफाया कर दिया। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है। यूपीए शासन के दौरान भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और यह मोदी की गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का काम किया है।
कांग्रेस और आप वनवासी विरोधी पार्टी है- अमित शाह
भरूच बैठक के प्रत्याशी मनसुख वसावा के समर्थन में विजय सभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और आप वनवासी विरोधी पार्टी है। भाजपा ने वनवासी महिला द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाकर वनवासी समाज को सन्मानित किया। केंद्रीय कैबिनेट में भी अलग आदिजाति मंत्रालय बनाकर सरकार वनवासियों के विकास के लिए कटिबद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कर रही है लेकिन धर्म आधारित आरक्षण किसी भी किंमत पर नही चलेगा।
गोधरा स्टेशन पर 60 बलिदानियों के बलिदान को सलाम- अमित शाह
पंचमहाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजपालसिंह जादव के समर्थन में सभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गोधरा रेलवे स्टेशन पर जिन 60 बलिजानियों ने बलिदान दिया उनको मैं नमन करता हूं। कांग्रेस को अपनी वोट बैंक की चिंता थी लेकिन भाजपा वोट बैंक की राजनीति में नही मानता। भाजपा ने ट्रीपल तलाक समाप्त किया। यह देश सरिया के आधार पर नहीं चल सकता। कांग्रेस ओबीसी मतदाताओं के विरूद्ध है तब भाजपा ने बख्शीपंच के लोगों को समानता का अधिकार दिया। ओबीसी, एससी और एसटी का आरक्षण कभी दूर नहीं होगा।
बड़ौदा सीट से प्रत्याशी हेमांग जोशी के समर्थन में अमित शाह ने बड़ौदा में भव्य रोडशो किया। जिसमें बड़ी तादाद में लोग जुटे और भाजपा की विचारधारा को अपना समर्थन दिया।
टिप्पणियाँ