इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर हो हल्ला करने वाले विपक्ष की सच्चाई अब सामने आ गई है। खुलासा हुआ है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सृंजाय बोस ने 23.30 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद और शारदा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सृंजाय बोस ने वर्ष 2021 से 1-3 करोड़ रुपए के 14 किस्तों में कुल 23.30 करोड़ रुपए का ये बॉन्ड दिया है। जुलाई 2021 से 2023 के बीच रिप्ले एंड कंपनी स्टीवडोरिंग एंड हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड ने टीएमसी को 7 किस्तों में 11.50 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा दिया। बाद में इसी कंपनी के निदेशकों में से एक प्रशांत कुमार जायसवाल ने भी पिछले साल अक्टूबर में टीएमसी को 4.30 करोड़ रुपए का चुनावी बॉन्ड दे दिया।
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor scam: अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
दूसरी कंपनी है नेटिनकॉन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जिसके मालिक शारदा चिटफंड घोटाले के आऱोपी सृंजाय बोस ही हैं। इस कंपनी ने 2021-22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.30 लाख रुपए होने के बाद भी टीएमसी को करोड़ों का चंदा दिया। कंपनी ने कुल 3 करोड़ रुपए का चुनावी बॉन्ड खरीदा। मतलब ये कि खुद भूखे मर रहे थे, लेकिन अपनी क्षमता से कहीं अधिक दान किया गया।
वहीं दान करने वाली तीसरी कंपनी है ऐरो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी भी ऐसी ही कंपनी है, जिसकी कमाई बहुत ही कम है, लेकिन दान उसने करोड़ों में किया। ऐरो कंपनी का जुलाई 2021-22 में नेट प्रॉफिट केवल 20.19 लाख रुपए था। लेकिन इसने 2022-23 में टीएमसी को 4.5 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा दिया। खास बात ये है कि इन कंपनियों ने टीएमसी के अलावा किसी भी पर भी महरबानी नहीं दिखाई।
कैसे हुआ खेल
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में सृंजाय बोस ने रिप्ले के डायरेक्टर पद से रिजाइन कर दिया था। लेकिन वह के कर्मचारी के तौर पर बने हुए हैं और साल का 1.80 करोड़ रुपए की सैलरी ले रहे हैं। इसके अलावा शारदा घोटाले के आरोपी सृंजाय के भाई शौमिक बोस की रिप्ले में 43 फीसदी, संपा बोस RSHPL ट्रस्ट की 40 और प्रशांत जायसवाल 1.66 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ही कंपनी में 85 फीसदी शेयर अपने पास रखे हुए हैं। जबकि, रिप्ले की 15.30 फीसदी हिस्सेदारी दुबई की कंपनी एनर्जी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास है। इस तरीके से ये सारा खेला किया गया है।
कौन है शारदा चिटफंड का आरोपी
गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी टीएमसी के ही पूर्व राज्यसभा सांसद सृंजाय बोस हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस घोटाले के मामले में सृंजाय बोस को सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था।
टिप्पणियाँ