देहरादून । उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों ने आज एक दूसरे के प्रदेशों में जाकर तीन तीन जन सभाएं की, योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के रुड़की में , पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर और टिहरी गढ़वाल सीट पर देहरादून में जनसभाएं करके राजनीतिक माहौल गरमा दिया। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीलीभीत लोकसभा सीटों पर मझोला, पूरनपुर और गभिया सहराई में जनसभाओं को संबोधित कर योगी मोदी की जोड़ी को हिट करने की बात कही।
सीएम धामी ने कहा यूपी में सपा के राज में गुंडों, माफियाओं का राज होता था, लेकिन आज ये तस्वीर बदल गई है। आज गुंडों, माफियाओं की क्या दुर्गती हो रही है। उन्होंने सीएए लागू होने पर बंगाली हिंदुओ को भारत की नागरिकता देने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की और कहा पीएम मोदी ने हमेशा बंगाली समुदाय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। *भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गो के उत्थान का संकल्प है। महिला सशक्तिकरण, युवाओं को आगे बढ़ाने, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प पत्र है।* उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता के आशीर्वाद से हमें सरकार में आने का अवसर मिला, हमने मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया है। *भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में पूरे देश के अंदर यूसीसी लागू करने का वादा किया है*। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत बनने जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दूसरी ओर तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, अपने परिवार और पार्टियों को बचाने के लिए ठगबंधन बना रहे है। उन्होंने कहा आज देश में शांति, प्रगति, समृद्धि है लेकिन पहले देश में सिर्फ़ भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी। कांग्रेस के राज में हर दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे। *सपा के राज में उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी नेताओं द्वारा गुंडों और माफियाओं को संरक्षण मिलता था। लेकिन अब सीएम योगी के समय में राज्य की तस्वीर बदल चुकी है।
सीएम धामी ने सिख समुदाय को 84 की घटना को याद कराया और साथ ही पीएम मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की, सनातन धर्म के लिए दी गई कुर्बानी का इतिहास बताने के प्रयासों का जिक्र किया।
सीएम धामी ने तीनों जनसभाओं में यूसीसी का जिक्र किया और साथ ही उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ कारवाई का भी उल्लेख किया।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुड़की में लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में अपने अंदाज में कहा कि यूपी के अपराधियो को हम या तो जेल भेज देंगे या फिर जहूनूम,उन्हे देवभूमि उत्तराखंड में छिपने का मौका नहीं देंगे।उन्होंने कहा जब कांवड़ यात्रा निकलती थी तो उन पर पथराव होता था अब कोई कर के दिखाए अब वही लोग फूल बरसाते है।
श्रीनगर गढ़वाल में भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज इन तीर्थ स्थलो का काशी विश्वनाथ का , अयोध्या में श्री राम मंदिर का काम कौन करवा रहा है, शानदार सड़के और कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने का काम कौन करवा रहा है ? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सनातन के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस ने श्री राम मंदिर का ही विरोध किया, सनातन का विरोध किया। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम बद्रीनाथ केदारनाथ के संरक्षक राज परिवार के लिए वोट मांग रहे है।उन्होंने राजा मानवेंद्र शाह का बार बार जिक्र किया और उनके सेना से जुड़े होने का भी जिक्र किया और कहा कि वो राजा नही जन सेवक थे और आज उनकी बहू जनता की ईमानदारी के साथ सेवा कर रही है।
सीएम योगी ने जनसभा में आई जनता की भावनाओं के अनुरूप ही सनातन विषय की जमकर चर्चा की और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाने की बात करते हुए कहा कि यूपी उत्तराखंड की सभी 85 सीटो पर जीत का हार हमने मोदी जी को पहनाना है।
योगी आदित्यनाथ ने दो दिन में पांच में से चार लोकसभा सीटों पर धुंआधार प्रचार करके हिंदुत्व सनातन की तरफ बीजेपी के चुनाव प्रचार का रुख मोड़ दिया।
टिप्पणियाँ