कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि कि NIA ने धमाके के मुख्य आरोपियों एक अब्दुल मतीन ताहा और उसके सहयोगी रहे हुसैन शाजिब को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फेक आईडेंटिटी के साथ कोलकाता में छिपकर बैठे अब्दुल मतीन ताहा और हुसैन शाजिब को 12 अप्रैल की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पिछले महीने, एनआईए ने 30 वर्षीय ताहा और शाजिब की तस्वीरें और विवरण जारी किए थे और उनमें से प्रत्येक के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी। प्रवक्ता ने कहा, “शाजिब वह आरोपी है जिसने कैफे में आईईडी रखा था और ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से बचने का मास्टरमाइंड है।”
टिप्पणियाँ