पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी पर हमला और महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले में मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ने जा रही हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक स्पेशल ईमेल आई़डी जारी की है। संदेशखाली के सभी पीड़ित जमीन कब्जाने के मामले में इस ईमेल पर अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।
बुधवार को कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद सीबीआई ने ये ईमेल आईडी जारी की थी, जिसका खुलासा एजेंसी ने खुद गुरुवार को किया। इसको लेकर सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी से भी इस ईमेल आईडी का प्रचार इलाके में करने और व्यापक प्रसार वाले स्थानीय अखबारों में इसकी सूचना जारी करने का अनुरोध किया गया है।
इस ईमेल आईडी के जरिए जो भी इनपुट्स या शिकायतें जांच एजेंसी को मिलेंगी, वो उसी के आधार पर मामलों को दर्ज करेगी। गौरतलब है कि बीते बुधवार को संदेशखाली के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने अपनी निगरानी में सीबीआई को जांच का आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें: मोदी विरोध में ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून पाकिस्तान’ की ओछी हरकत, उत्तर भारतीयों को कहा गरीब, हिन्दी भाषी, एकतरफा रिपोर्टिंग
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ रेप, मारपीट और उनकी जमीनों पर कब्जे का आरोप शेख शाहजहां पर है। शेख शाहजहां टीएमसी का बड़ा नेता है (फिलहाल पार्टी से निलंबित), जिसके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ करीबी रिश्ते हैं। जब 5 जनवरी को पीडीएस घोटाले की जांच करने संदेशखाली गई ईडी पर हमला हुआ उसके बाद ये मामला बढ़ा। फिर महिलाओं के साथ बर्बरता की घटनाएं भी सामने आ गई।
इस मामले को भाजपा ने बहुत ही मुखरता से उठाया, जिसके बाद पुलिस ने शिव प्रसाद हाजरा और उत्तम सरकार को मारपीट, गैंगरेप और जमीनें कब्जाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों शेख शाहजहां के सहयोगी हैं। बाद में जब कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले में दखल दिया तब जाकर 55 दिनों की फरारी के बाद संदेशखाली से करीब 40 किलोमीटर दूर मिनाखाली से पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया। वो फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में है।
टिप्पणियाँ