इजरायल हमास युद्ध को चलते हुए 5 माह से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन भारत में रह-हरकर मुस्लिम समुदाय फिलिस्तीन का समर्थन करता रहता है। इसी क्रम में आज (गुरुवार) ईद के मौके पर एक बार फिर से मुस्लिमों ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ के झंडे लहराए। मुस्लिमों ने ईद उल फितर की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन भी किया।
ये घटना शहर के शाहजमल दरगाह की बताई जा रही है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह की नमाज पढ़ी गई। लेकिन नमाज के बाद कुछ मुस्लिमों सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लहराते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसा होता देख प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। तुरंत हरकत में आए प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को अपनी कस्टडी में ले लिया, जिसका स्थानीय मुस्लिमों ने कड़ा विरोध किया। हालांकि, बाद में इन सभी को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor scam: सुप्रीम कोर्ट के झटके से उबरे भी नहीं थे अरविंद केजरीवाल, अब उनके PA को विजिलेंस ने टर्मिनेट किया
रोक के बाद भी सड़क पर नमाज
गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर प्रशासन ने रोक लगाई थी, लेकिन बावजूद इसके अलीगढ़ में कुछ युवकों ने सड़क पर नमाज पढ़ी। ये सभी नमाजी शाहजमल ईदगाह जा रहे थे, लेकिन फिर रास्ते में बीच सड़क पर ही नमाज अदा करने बैठ गए। जब ने इसका कारण पूछा गया तो इन लोगों ने कहा कि ईदगाह पहुंचने में देर हो रही थी तो उन्होंने सड़क पर ही नमाज पढ़ना शुरू कर दिया।
अलीगढ़ से ही उठी थी फिलिस्तीन के समर्थन की पहली आवाज
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 के हमास के हमले के बाद जब इजरायली सेना ने जबर्दस्त पलटवार किया था तो भारत में लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए थे। फिलिस्तीन के समर्थन में पहली आवाज अलीगढ़ स्थित एएमयू से उठी थी।
टिप्पणियाँ