ऑनलाइन गेमिंग के जरिए देशभर में साइबर ठगी करने वाले साइबर जालसाज पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो नेपाल से लौट रहा था। पुनीत माहेश्वरी ने 2020 से 2024 की अवधि में पूरे भारत में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 4978 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
The Enforcement Directorate has arrested Punit Kumar, also known as Puneet Maheshwari, a cyber fraudster and resident of Delhi's Moti Nagar. He was arrested on April 3 at the arrival hall of Terminal-3 of IGI Airport, New Delhi, while travelling from Nepal: ED
Punit Kumar is one… pic.twitter.com/YRys9jxtBF
— ANI (@ANI) April 9, 2024
दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला पुनीत साइबर क्राइम करने वाले सिंडिकेट के मुख्य सरगनाओं में से एक है। ईडी के मुताबिक, आरोपी ने ठगी से कमाए हुए पैसों को विदेश भेज दिया था।
टिप्पणियाँ