Ramnagar: कॉर्बेट पार्क के पास कोसी नदी के किनारे गर्जिया मंदिर के प्रांगण में लगी आग में दर्जनों दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि आग मैगी चाय के खोखे के स्टोव से शुरू हुई और ऊपर लगे तिरपाल में फैल गई। तेज हवाओं के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों और देवी के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए भागना पड़ा। कुछ उत्साही युवकों ने कोसी नदी से बाल्टियों से पानी निकाल कर आग बुझाने की भी कोशिश की ,इसी बीच फायर ब्रिगेड के वहां पहुंच जाने से आग पर काबू पाया जा सका।
गर्जिया मंदिर के पास दर्जनों खोमचेहैं जहां प्रसाद आदि बेचा जाता है और मैगी, पकौड़ी, चाय आदि की कच्ची दुकानें भी हैं। आग ने इन सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अलबत्ता माता के मंदिर टीले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है,प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ