देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा ऋषिकेश की बजाय हरिद्वार में किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भल्ला इंटर कॉलेज ग्राउंड में पीएम की सभा के लिए पार्टी संगठन को स्वीकृति मिल गई है।
रुद्रपुर के बाद पीएम मोदी की एक और जनसभा उत्तराखंड में तय की गई है। 11 अप्रैल को, पहले ये सभा ऋषिकेश में की जा रही थी ताकि यहां से टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार तीनों लोकसभा क्षेत्र कवर हो जाएं। लेकिन पार्टी हाईकमान ने ऋषिकेश के बजाय हरिद्वार में जनसभा की स्वीकृति प्रदान की है। हरिद्वार में बीते कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा मौजूद थे और उन्होंने यहां संत समाज के साथ बैठकें की, पंच दशानाम जूना अखाड़े में पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज सहित अन्य अखाड़ों के प्रमुखों से भेंट भी की।
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम की जनसभा इसी बैठक के बाद ऋषिकेश से हरिद्वार स्थानांतरित हो गई । यहां मुस्लिम वोट बैंक के लगातार बढ़ने से भी बीजेपी चिंतित है और पिछली बार कांग्रेस को यहां चार लाख से अधिक वोट मिले थे और बीएसपी को सवा लाख वोट मिले थे। यह भी बताया गया कि पीएम मोदी अपने दस साल के कार्यकाल में हरिद्वार में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाए। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी हर की पैड़ी के दर्शन करने भी जा सकते हैं। यहां से शिव और गंगा भक्तों को वे सनातन संदेश भी देंगे। हरिद्वार की जनसभा से पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी संदेश जाएगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के हवाले से ये खबर जारी की गई है कि पीएम मोदी की जनसभा 11 अप्रैल को हरिद्वार में होगी, जिसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
योगी आदित्यनाथ की 11 अप्रैल की सभाएं स्थगित
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की वजह से 11 अप्रैल को होने वाली योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। ये सभाएं आगे किसी और दिन होंगी।
टिप्पणियाँ