उत्तराखंड ब्यूरो/उधम सिंह नगर । उत्तराखंड एसटीएफ, उधम सिंह नगर एसओजी और पुलिस की एसआईटी एक हफ्ते बाद भी बाबा तरसेम सिंह के शूटरों को गिरफ्तार नही कर पाई है। पिछली 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह की उनके निवास के बाहर बैठे बैठे ही दो बाइक सवार सिख युवकों ने हत्या कर दी थी।
इन शूटर्स की पहचान सरबजीत और अमरजीत के रूप में हुई थी, तब से ये दोनो फरार है और इनपर पुलिस ने पहले 25,हजार का इनाम घोषित किया था जिसे बढ़ा कर अब 50 हजार कर दिया गया है।
पुलिस के तीन जांच एजेंसियां फरार हत्यारों की तलाश में यूपी पंजाब में दबिश दे रही है। पुलिस ने शाहजहांपुर, बिलसिंडा, बाजपुर, निगोही, तरनतारन में दबिश देकर पांच संदिग्ध लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुद्वारे के एक सेवादार की भूमिका को संदेहजनक माना है और उससे पूछताछ की जा रही है और उसके फोन की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्र बताते है कि बाबा तरसेम सिंह की लोकेशन बताने में उक्त सेवादार का हाथ है।
बाबा तरसेम की हत्या में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी नामजद किए गए है जिनमे पूर्व आईएएस चुग भी शामिल है, पुलिस ने फिलहाल शूटर्स की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है। आरोपित गुरुद्वारे के प्रधान आदि अभी नानकमत्ता में ही है।
कल बाबा तरसेम की अंतिम क्रिया भोग अरदास है जिसमे बड़ी संख्या में लोग जुटने वाले है। मुख्य मंत्री पुष्कर धामी का भी वहां जाने का कार्यक्रम है। नानकमत्ता पुलिस की छावनी में तब्दील किया गया है।
एडीजी अंशुमान ने बताया है कि बाबा तरसेम हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है।
टिप्पणियाँ