देहरादून। हारिस फारूखी को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की टीम देहरादून में डेरा डाले हुई है। जहां उसके परिजनों और अन्य संपर्कों के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। ISIS का इंडिया चीफ हारिस फारूखी असम से गिरफ्तार किया गया था।
हारिस फारूखी उर्फ अजमल का पिता देहरादून नगर निगम के पास यूनानी दवाखाना चलाता है और फारूखी की गिरफ्तारी के बाद से वह भी भूमिगत है। उसके कई रिश्तेदार यहां रहते हैं और इस मामले में खामोश हैं।
फारूखी दस साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पढ़ने गया था उसके बाद से उसके कनेक्शन राष्ट्रविरोधी तत्वों से जुड़ते चले गए। हारिस को सुरक्षा एजेंसियां दो साल से तलाश कर रही थी। पुणे आतंकी मॉड्यूल के पर्दाफाश होने के बाद उसका नाम सामने आया था। उसके पीछे NIA के साथ साथ यूपी stf, दिल्ली क्राइम ब्रांच और देहरादून पुलिस भी लगी हुई थी।
NIA की टीम ने देहरादून पहुंचकर दून पुलिस से कोई मदद नहीं ली, केवल सूचना देकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया है कि हारिस फारूखी को किसी गोपनीय स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है और उसके देहरादून कनेक्शन की जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ