नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले की अब सीबीआई जांच होगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इसके लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी।
सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन दिनों महाठग सुकेश चन्द्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद था। सुकेश चन्द्रशेखर ने सरंक्षण देने के एवज में सत्येंद्र जैन पर कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था।
इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसी वर्ष फरवरी माह के दौरान इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था। उप-राज्यपाल ने पीओसी अधिनियम की धारा 17ए के तहत जैन पर मुकदमा चलाने व सीबीआई जांच करने की मंजूरी देने के लिए गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भी भेजा था। इसे गृह मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।
टिप्पणियाँ